क्या प्रधानमंत्री मोदी पर अभद्र टिप्पणी करना शर्मनाक है? : तोखन साहू

Click to start listening
क्या प्रधानमंत्री मोदी पर अभद्र टिप्पणी करना शर्मनाक है? : तोखन साहू

सारांश

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर देश में सियासी तूफान मचा है। तोखन साहू ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए राजद को निशाना बनाया। जानिए इस मामले की पूरी कहानी।

Key Takeaways

  • प्रधानमंत्री मोदी पर की गई टिप्पणी पर विवाद बढ़ा है।
  • तोखन साहू ने राजद पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
  • विपक्ष की आलोचना और हताशा का संकेत है।

रायपुर, 23 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते दर्ज की गई एफआईआर ने देश में सियासी हलचल पैदा कर दी है।

इस मुद्दे पर केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री और बिलासपुर सांसद तोखन साहू ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद पर कड़ा हमला किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणियों का साहस करने वालों को शर्मिंदगी महसूस करनी चाहिए। जो जैसा करेगा, वैसा ही भरेगा। प्रधानमंत्री ने भारत माता का मान-सम्मान दुनिया के कोने-कोने में स्थापित किया है। उन्होंने इस राष्ट्र की तरक्की और 140 करोड़ देशवासियों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है। उनके खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के लिए शर्मनाक है।

तोखन साहू ने इस घटना को विपक्ष की हताशा और निराशा का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं के बयान यह दर्शाते हैं कि विपक्षी दल अपनी राजनीतिक जमीन खो चुके हैं और इस प्रकार की हरकतों से जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं। अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए वे इस तरह के बयान दे रहे हैं।

उन्होंने समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल के बयान पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, "सत्ता के लोभी अपने ही कार्यकर्ताओं के साथ कुछ भी कर सकते हैं। जिनके साथ पूजा पाल काम कर रही थीं, उन्होंने ही उन पर आरोप लगाए। यह दर्शाता है कि विपक्ष किस कदर निराशा और हताशा में डूबा हुआ है।"

वहीं, तेजस्वी यादव के खिलाफ दर्ज एफआईआर को लेकर बिहार की सियासत में भी हलचल तेज हो गई है। भाजपा और जदयू नेताओं ने इस मामले में राजद की कड़ी आलोचना की है, जबकि राजद नेताओं ने इसे असली मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास बताया है।

Point of View

NationPress
23/08/2025

Frequently Asked Questions

तेजस्वी यादव की टिप्पणी पर क्या प्रतिक्रिया आई है?
तोखन साहू ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और इसे शर्मनाक बताया है।
क्या यह मामला सियासत में नया मोड़ ला सकता है?
हां, इस मामले ने बिहार की सियासत को काफी प्रभावित किया है।