क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुए सड़क हादसे पर दुख प्रकट किया?

Click to start listening
क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुए सड़क हादसे पर दुख प्रकट किया?

सारांश

जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुए सड़क हादसे में 10 जवान शहीद हो गए। प्रधानमंत्री मोदी और अन्य नेताओं ने शोक प्रकट किया। जानें इस घटना का विवरण और नेताओं की प्रतिक्रियाएं।

Key Takeaways

  • जम्मू-कश्मीर के डोडा में सड़क हादसे में 10 जवान शहीद हुए।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने शोक प्रकट किया।
  • घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।

नई दिल्ली, 22 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। जम्मू-कश्मीर के डोडा में गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के 10 बहादुर जवान शहीद हो गए। इस दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई प्रमुख नेताओं ने शोक व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि डोडा में हुई दुर्घटना से हम बेहद दुखी हैं, जिसमें हमने अपने वीर सैनिकों को खो दिया। राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को हम हमेशा याद रखेंगे। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है।

उसी प्रकार, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लिखा कि जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुए इस दुखद हादसे से मैं अत्यंत व्यथित हूं, जिसमें हमारे वीर सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि डोडा जिले में हुए सड़क हादसे में हमारे कई वीर जवानों के दिवंगत होने का समाचार अत्यंत दुखद है। पूरा देश इस कठिन घड़ी में अपने वीर सपूतों के परिवारों के साथ खड़ा है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें।

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने भी इस घटना पर गहरा दुख जताया, उन्होंने लिखा कि डोडा में हुए दुखद सड़क हादसे में भारतीय सेना के हमारे बहादुर जवानों की जान जाने से मैं अत्यंत दुखी हूं।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि डोडा में हमारे कई वीर जवानों की असामयिक मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुई हृदयविदारक सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के 10 वीर जवानों के निधन से मन अत्यंत व्यथित है।

Point of View

NationPress
22/01/2026

Frequently Asked Questions

जम्मू-कश्मीर के डोडा में क्या हुआ?
जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक सड़क हादसे में भारतीय सेना के 10 जवान शहीद हो गए।
प्रधानमंत्री ने इस घटना पर क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
अन्य नेताओं की प्रतिक्रियाएं क्या थीं?
कई नेताओं ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए शोक व्यक्त किया।
Nation Press