क्या केंद्रीय मंत्री राजभूषण चौधरी ने महागठबंधन पर परिवारवाद का आरोप लगाया?

सारांश
Key Takeaways
- राजभूषण चौधरी का परिवारवाद पर आरोप
- महागठबंधन में सीट बंटवारे की खींचतान
- मोदी के विकास कार्यों का जिक्र
- बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव
- निवेश और विकास की योजनाएँ
पटना, 19 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार विधानसभा चुनावों के संदर्भ में राजधानी पटना में राजनीतिक गतिविधियाँ तेजी से बढ़ी हैं। केंद्रीय मंत्री राजभूषण चौधरी निषाद ने रविवार को महागठबंधन पर कड़ा हमला करते हुए परिवारवाद का गंभीर आरोप लगाया।
राजभूषण चौधरी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "एक ही विधानसभा में दो-दो उम्मीदवारों का खड़ा करना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि ये परिवारवादी पार्टियां बिहार के विकास से बहुत दूर हैं। इनका एकमात्र लक्ष्य अपने परिवार और संगठन का विकास करना है। ऐसे लोग बिहार का भला नहीं कर सकते।"
यह बयान महागठबंधन के सीट बंटवारे में चल रही खींचतान के बीच आया है, जहां आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई (एमएल), और वीआईपी जैसे सहयोगी दलों के बीच कई सीटों पर प्रतिस्पर्धा हो रही है।
मंत्री चौधरी ने सीट बंटवारे में कथित पैसे के लेनदेन पर भी निशाना साधा, "यह कोई नई बात नहीं है। पहले भी सीटें पैसे लेकर बेची जाती थीं, एमएलसी पैसे से बनाए जाते थे, और जमीन लेकर नौकरियां दी जाती थीं। यह राजद के लिए सम्मान की बात हो सकती है, लेकिन बिहार के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है।"
चुनावी माहौल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर गर्व जताते हुए उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद 60 बार बिहार आ चुके हैं, जो अन्य किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया। यह बिहार के लिए गर्व की बात है। हर दौरे पर वे विकास की योजनाएँ लेकर आते हैं।"
हाल ही में मोदी के दौरे पर बिहार को 5,736 करोड़ की परियोजनाएं मिलीं, जिनमें नबीनगर थर्मल प्लांट, पटना एयरपोर्ट टर्मिनल और वंदे भारत ट्रेन शामिल हैं।
ज्ञात हो कि बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव होने हैं। 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 14 नवंबर को परिणाम की घोषणा होगी।