क्या पीएम मोदी 11 जनवरी को राजकोट में 'वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस' का उद्घाटन करेंगे?

Click to start listening
क्या पीएम मोदी 11 जनवरी को राजकोट में 'वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस' का उद्घाटन करेंगे?

सारांश

उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि 11 जनवरी को पीएम मोदी राजकोट में वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे। यह सम्मेलन राजकोट के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को और मजबूत बनाएगा और सौराष्ट्र-कच्छ में निवेश को बढ़ावा देगा। जानिए इस महत्वपूर्ण बैठक में क्या होगा खास।

Key Takeaways

  • 11 जनवरी को राजकोट में वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस होगा।
  • प्रधानमंत्री मोदी इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
  • राजकोट में सौराष्ट्र-कच्छ के उद्योगपतियों की समस्याओं का समाधान होगा।
  • राजकोट का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर तेजी से प्रगति कर रहा है।
  • 10,435 उद्योगकारों को 956.51 करोड़ रुपए की सहायता दी जाएगी।

गांधीनगर, 5 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने सोमवार को राजकोट जिला कलेक्टर कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में आज राजकोट में सौराष्ट्र-कच्छ के उद्योगपतियों के साथ एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में राज्य के छोटे और बड़े उद्योगकारों की परेशानियों और मुद्दों का त्वरित समाधान किया गया ताकि वे और अधिक निवेश कर अपने उद्योगों का विकास कर सकें। इसके साथ ही, सभी विभागों के साथ एक समूह बैठक का भी आयोजन किया गया।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि राजकोट, गुजरात का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का ग्रोथ इंजन है। आने वाले दिनों में देश और विदेश से अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए सीएम भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस (वीजीआरसी)वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 11 जनवरी को राजकोट स्थित मारवाड़ी यूनिवर्सिटी में इस कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने यह भी आशा जताई कि इस कॉन्फ्रेंस के दौरान और उसके बाद सौराष्ट्र और कच्छ में बड़े पैमाने पर निवेश आएगा।

उन्होंने बताया कि राजकोट मैन्युफैक्चरिंग सहित सभी क्षेत्रों में तेजी से प्रगति कर रहा है। लेकिन, और भी अधिक गति से विकास के लिए व्यापारियों, उद्योगकारों और मैन्युफैक्चरर्स को काम में आसानी के लिए बैठक का आयोजन किया गया।

उन्होंने आगे कहा कि आज राजकोट से गुजरात सरकार की विभिन्न औद्योगिक नीतियों के तहत राज्य के 10,435 उद्योगकारों को 956.51 करोड़ रुपए की प्रोत्साहक सहायता का वितरण किया गया है। टेक्सटाइल, उद्योगों को मिलने वाले प्रोत्साहन, पर्यावरण, औद्योगिक बुनियादी ढांचे की योजना, लघु उद्योगों से संबंधित योजनाओं के अंतर्गत सौराष्ट्र और कच्छ के 137 उद्योगकारों को कुल 661.73 करोड़ रुपए की राशि के स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया।

उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि गुजरात देश में सबसे तेजी से प्रोत्साहन देने वाला राज्य है। इस प्रक्रिया को और तेज बनाने के लिए उद्योग विभाग दिन-रात काम कर रहा है।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में अधिकतम निवेश लाने में गुजरात की सफलता का उल्लेख करते हुए आशा व्यक्त की कि आने वाले दिनों में भी मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात सरकार सभी नागरिकों के सहयोग से राज्य में और अधिक निवेश लाकर विकास के मार्ग पर अग्रसर रहेगी।

उधर, प्रभारी मंत्री जीतूभाई वाघाणी ने कहा कि उद्योगकार और व्यापारी मैन्युफैक्चरिंग और व्यापार-धंधों के जरिए राज्य की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी के नेतृत्व में उद्योगकारों की समस्याओं का स्थल पर ही निपटारा करने एवं नीति विषयक मुद्दों का तत्काल राज्य स्तर से समाधान करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया, जो स्वागत योग्य है।

Point of View

NationPress
07/01/2026

Frequently Asked Questions

वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस क्या है?
यह एक सम्मेलन है जिसका उद्देश्य गुजरात में निवेश को बढ़ावा देना और उद्योगपतियों के बीच समन्वय स्थापित करना है।
इस सम्मेलन में कौन भाग लेगा?
इसमें प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और कई उद्योगपति भाग लेंगे।
Nation Press