क्या 'रंगीला' फिर से पर्दे पर लौटने के लिए तैयार है, एआर रहमान को मिला था इससे बॉलीवुड में ब्रेक?
सारांश
Key Takeaways
- रंगीला का री-रिलीज 28 नवंबर को होगा।
- फिल्म ने 7 फिल्मफेयर पुरस्कार जीते थे।
- इसे 1995 में रिलीज किया गया था।
- फिल्म के गाने आज भी प्रसिद्ध हैं।
- एआर रहमान का बॉलीवुड में डेब्यू इसी फिल्म से हुआ था।
नई दिल्ली, 27 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। साल 1995 में प्रदर्शित आमिर खान, जैकी श्रॉफ और उर्मिला मातोंडकर की फिल्म 'रंगीला' को शायद आप भुला नहीं पाए होंगे। यह फिल्म अपने समय की एक ब्लॉकबस्टर रही थी और अब इसे एक बार फिर से सिनेमाघरों में री-रिलीज करने का निर्णय लिया गया है।
फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में दोबारा दिखाई जाएगी, इस बात की जानकारी खुद उर्मिला मातोंडकर और आमिर खान ने साझा की है।
उर्मिला मातोंडकर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें आमिर खान फिल्म 'रंगीला' की री-रिलीज के बारे में बता रहे हैं। वीडियो में अभिनेता ने कहा, "हमारी फिल्म 'रंगीला' अब सिनेमाघरों में वापस आ रही है। मैंने फिल्म में मुन्ना का किरदार निभाया था, जो वास्तव में मेरा पसंदीदा था। इस फिल्म में राजेश जोशी नामक अभिनेता भी थे, जिन्हें हमने एक बाइक एक्सीडेंट में खो दिया।" अभिनेता ने फिल्म से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें साझा की।
गौरतलब है कि फिल्म 'रंगीला' 8 सितंबर 1995 को रिलीज हुई थी और इसके 30 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इसे फिर से रिलीज करने का निर्णय लिया गया है। 1995 में बनी 'रंगीला' ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 20.22 करोड़ रुपए की कमाई की, जबकि इसका बजट लगभग 4.5 करोड़ रुपए था। उस समय यह कमाई एक फिल्म को सुपरहिट बनाने के लिए पर्याप्त मानी जाती थी।
फिल्म को 14 फिल्मफेयर नॉमिनेशन मिले और 7 पुरस्कार जीते। रंगीला के लिए उर्मिला को बेस्ट एक्ट्रेस, आमिर खान को बेस्ट एक्टर, जैकी श्रॉफ को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और राम गोपाल वर्मा को बेस्ट फिल्म का पुरस्कार मिला था। फिल्म की कहानी, निर्देशन और निर्माण का कार्य राम गोपाल वर्मा ने किया है।
फिल्म के गानों में सिंगर एआर रहमान ने आवाज और संगीत दिया है। उल्लेखनीय है कि 'रंगीला' एआर रहमान की पहली हिंदी डेब्यू फिल्म है, जिसमें उन्होंने कई प्रसिद्ध गानों की रचना की। इनमें "हो जा रंगीला रे," "क्या करें या ना करें," और "मंगता है क्या" जैसे गाने आज भी लोगों की जुबान पर हैं।