क्या भाजपा सांसद रवि किशन का दावा है कि यूपी विधानसभा चुनाव में 2017 का रिकॉर्ड टूटेगा?

Click to start listening
क्या भाजपा सांसद रवि किशन का दावा है कि यूपी विधानसभा चुनाव में 2017 का रिकॉर्ड टूटेगा?

सारांश

गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने यूपी के 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि भाजपा 2017 के रिकॉर्ड को तोड़कर सत्ता में फिर से आएगी। क्या यह दावा सच साबित होगा? जानिए इस रिपोर्ट में।

Key Takeaways

  • भाजपा का 2027 में सत्ता में वापसी का दावा
  • बिहार में एनडीए की जीत का जिक्र
  • समाजवादी पार्टी के विकास कार्यों पर सवाल
  • यूपी में 45 लाख करोड़ का निवेश
  • महबूबा मुफ्ती पर कटाक्ष

गोरखपुर, 27 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। भाजपा सांसद रवि किशन, जो अपने तीखे बयानों के लिए जाने जाते हैं, ने यूपी के 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर एक बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि भाजपा 2017 का रिकॉर्ड तोड़कर तीसरी बार सत्ता में वापसी करेगी।

गोरखपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान, रवि किशन ने बताया कि बिहार में एनडीए ने भारी बहुमत से सरकार बनाई है। उन्होंने कहा कि अब हम बंगाल को बांग्लादेश बनने से बचाएंगे, जहां कमल फिर से खिलेगा। इसके बाद यूपी की बारी है, जहां 2027 में 2017 का रिकॉर्ड टूटेगा।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयानों पर रवि किशन ने कहा कि सभी विकास कार्य सार्वजनिक धन से हुए हैं, न कि निजी या पारिवारिक धन से। प्रधानमंत्री मोदी का बेहतरीन शासन यह सुनिश्चित करता है कि जनता का पैसा जनता के हित में ही खर्च हो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में अभूतपूर्व बदलाव आया है।

रवि किशन ने कहा कि यूपी की डबल इंजन सरकार ने माफिया मुक्त और अपराध मुक्त राज्य बनाया है, जहां बेटियों को सुरक्षा मिली है और बीमारू प्रदेश को उत्तम प्रदेश में बदला गया है। यहां 45 लाख करोड़ रुपए का निवेश आया है। यूपी में एम्स, चीनी कारखाने, रिंग रोड, पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और फिल्म सिटी बनने जा रही है। बिना खर्ची-पर्ची के नौकरियां दी जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में कांवड़ियों का स्वागत हो रहा है और अयोध्या में गोवा से अधिक पर्यटक आ रहे हैं। पलायन रुक गया है और सभी को रोजगार मिल रहा है। रवि किशन ने कहा कि विपक्षी दलों ने धोखे से कुछ सीटें जीती हैं, लेकिन 2027 का चुनाव रिकॉर्ड बहुमत से जीतेंगे।

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बयान पर भाजपा सांसद ने कहा कि हम धर्म या जाति के आधार पर भेदभाव नहीं करते। महबूबा मुफ्ती से उन्होंने सवाल किया कि जब बांग्लादेश में एक हिंदू दलित लड़के की हत्या हुई, तब वह चुप क्यों रहीं? उन्हें इन सवालों के जवाब चाहिए।

भाजपा सांसद ने दोहराया कि बंगाल को बांग्लादेश नहीं बनने देंगे और वामपंथी सोच को इस देश से जाना होगा।

Point of View

चुनावी परिणामों का फैसला जनता के हाथ में होता है।
NationPress
27/12/2025

Frequently Asked Questions

रवि किशन ने यूपी विधानसभा चुनाव 2027 में किस तरह का दावा किया है?
रवि किशन ने कहा है कि भाजपा 2017 का रिकॉर्ड तोड़कर तीसरी बार सत्ता में आएगी।
रवि किशन ने किस विषय पर महबूबा मुफ्ती से सवाल किया?
उन्होंने महबूबा मुफ्ती से पूछा कि जब बांग्लादेश में एक हिंदू दलित लड़के की हत्या हुई, तब वह चुप क्यों रहीं?
यूपी की डबल इंजन सरकार के बारे में रवि किशन ने क्या कहा?
उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार ने यूपी को माफिया मुक्त और अपराध मुक्त बनाया है।
Nation Press