क्या भोजपुरी अभिनेता रितेश पांडेय ने जनसुराज पार्टी से इस्तीफा दिया?

Click to start listening
क्या भोजपुरी अभिनेता रितेश पांडेय ने जनसुराज पार्टी से इस्तीफा दिया?

सारांश

भोजपुरी अभिनेता रितेश पांडेय ने जन सुराज पार्टी से इस्तीफा देकर राजनीति के प्रति अपने मोहभंग को जाहिर किया है। क्या यह एक संकेत है कि भोजपुरी कलाकार राजनीति से दूर रहना चाहते हैं?

Key Takeaways

  • रितेश पांडेय ने जन सुराज पार्टी से इस्तीफा दिया।
  • राजनीति में सक्रिय सदस्य रहना कठिन है।
  • खेसारी लाल यादव ने भी राजनीति में सच बोलने पर चिंता जताई।

पटना, १२ जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। पिछले वर्ष बिहार में हुए विधानसभा चुनाव से पहले कई भोजपुरी कलाकारों ने राजनीति में अपनी किस्‍मत आजमाने का प्रयास किया था, लेकिन अब उनमें से कई का राजनीति से मोहभंग हो रहा है। भोजपुरी अभिनेता रितेश पांडेय ने सोमवार को प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी से इस्तीफा दे दिया, इसके पहले खेसारी लाल यादव ने भी इसी पार्टी से दूरी बना ली थी।

रितेश पांडेय ने कहा कि किसी राजनीतिक दल का सक्रिय सदस्य रहकर काम करना बहुत मुश्किल है। उन्होंने अपनी जानकारी सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा, "एक जिम्मेदार भारतीय के नाते मैंने जन सुराज पार्टी के साथ जुड़कर लोकतंत्र के महापर्व में भाग लिया, लेकिन परिणाम अनुकूल नहीं रहे, फिर भी मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है क्योंकि मैंने अपना काम ईमानदारी से किया।"

उन्होंने आगे लिखा कि अब मैं उसी काम के जरिए आप सभी की सेवा जारी रखूंगा, जिससे आप लोगों ने मुझे प्यार, दुलार और सम्मान देकर यहाँ तक पहुँचाया। इसमें किसी राजनीतिक दल का सक्रिय सदस्य रहकर काम करना कठिन है, इसलिए मैं आज जन सुराज पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूँ।

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले रितेश पांडेय को जन सुराज पार्टी ने करगहर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

इससे पहले, खेसारी लाल यादव ने कहा था कि सच बोलने वाला राजनीति में आगे नहीं बढ़ सकता। उन्होंने कहा, "मैं एक कलाकार ही सही हूं, राजनीति हमारे लिए सही नहीं है।"

Point of View

NationPress
12/01/2026

Frequently Asked Questions

रितेश पांडेय ने किस पार्टी से इस्तीफा दिया?
रितेश पांडेय ने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी से इस्तीफा दिया।
रितेश का राजनीति में अनुभव कैसा रहा?
रितेश का कहना है कि किसी राजनीतिक दल का सक्रिय सदस्य रहकर काम करना बहुत मुश्किल है।
क्या रितेश पांडेय ने चुनाव लड़ा था?
हाँ, रितेश को जन सुराज पार्टी ने करगहर सीट से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वह हार गए।
Nation Press