क्या एनडीए सरकार रोजगार के मामले में बिहार और पूरे देश को धोखा दे रही है? - सुरेंद्र राजपूत
सारांश
Key Takeaways
- सुरेंद्र राजपूत ने पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
- बिहार में रोजगार की कमी युवाओं को प्रभावित कर रही है।
- महागठबंधन सभी जातियों के साथ मिलकर काम करने की कोशिश कर रहा है।
लखनऊ, २५ अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार में तेजी आ गई है। कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिहार की जनता को धोखा देने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, जिसके कारण उन्हें पकौड़े तलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
सुरेंद्र राजपूत ने समाचार एजेंसी राष्ट्र प्रेस से बातचीत करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश की जनता की सेवा नहीं कर रहे हैं, बल्कि पिछले ११-१२ वर्षों से देश को धोखा दे रहे हैं।"
कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि उन्होंने लोगों को सोशल मीडिया पर सेल्फी लेना और रील बनाना सिखा दिया है। कोई मुझे बताएं कि ऐसा कौन-सा कोर्स चल रहा है और उसमें प्रधानमंत्री मोदी क्या योगदान दे रहे हैं।
असल में, समस्तीपुर में रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के युवाओं ने सस्ते डेटा का सबसे अधिक लाभ उठाया है। वहां रील-के रील बन रहे हैं और सारी क्रिएटिविटी दिख रही है, जिसमें भाजपा और एनडीए की नीतियों का बड़ा योगदान है। युवा इंटरनेट से अच्छी कमाई कर रहे हैं।
सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि एनडीए का यह ठगबंधन पूरे देश को लूट रहा है। लोगों को नौकरी न देने के लिए, यह सरकार उन्हें बेवकूफ बना रही है। बिहार में शराब माफिया खुलेआम पैसे लूट रहे हैं, और सरकार उनके साथ खड़ी है, इसलिए ऐसा हो रहा है।
बिहार में ९ करोड़ लीटर शराब चूहे पी जा रहे हैं। चूहे यहां बांध और पुलिया भी खा रहे हैं। इस प्रकार का ठगबंधन बिहार में देखने को मिल रहा है। जनता की परेशानी सुनने वाला कोई नहीं है, सब अपनी जेब भरने में लगे हैं।
उन्होंने कहा कि महागठबंधन में महिला, पुरुष और सभी जातियों के लोग हैं। हम सभी को एक साथ लेकर चलने का कौशल रखते हैं। बिहार में बदलाव की लहर दिखाई दे रही है। अबकी बार महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। हम जल्द ही महंगाई कम करने का काम करेंगे।