क्या बिहार की जनता राजद के घोटालों की असली तस्वीर देखेगी? रविशंकर प्रसाद

Click to start listening
क्या बिहार की जनता राजद के घोटालों की असली तस्वीर देखेगी? रविशंकर प्रसाद

सारांश

राजद के लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर आरोप लगने के बाद रविशंकर प्रसाद ने बिहार में घोटालों की चर्चा की। क्या बिहार की जनता इन घोटालों की सच्चाई जान पाएगी?

Key Takeaways

  • राजद के नेताओं पर गंभीर आरोप लगे हैं।
  • Bihar में घोटालों की असली तस्वीर सामने आ रही है।
  • तेजस्वी यादव पर धोखाधड़ी का आरोप है।

नई दिल्ली, १३ अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय जनता पार्टी के सांसद रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को आईआरसीटीसी घोटाले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव पर आरोप तय होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा तीनों के खिलाफ आरोप तय किए जाने को एक गंभीर मामला बताया।

रविशंकर प्रसाद ने कहा, "मैं तो पटना से निकल रहा था, लेकिन लालू यादव की कहानियां इतनी लंबी होती हैं कि हर बार कुछ न कुछ नया सामने आ ही जाता है। आज कोर्ट ने लालू, राबड़ी और तेजस्वी यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप तय किए हैं।"

उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा, "तेजस्वी बाबू बिहार को बदलने चले हैं, लेकिन उनके खिलाफ खुद धारा ४२० यानी धोखाधड़ी का आरोप लगा है, जिसमें सात साल की सजा तक हो सकती है।"

रविशंकर प्रसाद ने लालू यादव के पुराने शासनकाल पर बोलते हुए कहा कि उनके दौर में केवल चारा खाना, अलकतरा पीना और जमीन के बदले नौकरी जैसे घोटाले हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि इन सभी मामलों में लाभ केवल लालू परिवार को हुआ और गरीबों के अधिकारों की लूट की गई।

उन्होंने बताया कि रेलवे के पुरी और रांची स्थित होटलों का टेंडर संपत्ति के बदले में खास लोगों को दिया गया और इस पूरे प्रकरण में भारी अनियमितताएं हुईं।

उन्होंने कहा, "रेलवे का टेंडर लीजिए और बदले में जमीन दीजिए, यही इनका बिहार का विकास मॉडल था।"

सांसद प्रसाद ने तेजस्वी यादव के २०२० के चुनावी एफिडेविट का हवाला देते हुए कहा, "तेजस्वी के पास ९ एकड़ कृषि भूमि और २ नॉन-एग्रीकल्चर जमीन है। ये संपत्तियां आई कहां से? आम आदमी को तो एक घर लेने में जिंदगी लग जाती है।"

राबड़ी देवी पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने पूछा, "राबड़ी जी के पास १३ संपत्तियां हैं, लेकिन वो करती क्या हैं? ये सब संपत्तियां कहां से आईं?"

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अब समय आ गया है कि बिहार की जनता को इन घोटालों की असली तस्वीर दिखाई जाए।

उन्होंने कहा, "जो लोग हर घर को नौकरी देने की बात करते हैं, उनके शासन में तो न नौकरी मिलती है न जमीन बचती है। ये है इनका असली मॉडल।"

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तंज कसते हुए पूछा, "राहुल गांधी विदेश से आ गए हैं क्या? वो बोगोटा घूमने गए थे बिहार की समस्या सुलझाने या कुछ और करने?"

Point of View

NationPress
13/10/2025

Frequently Asked Questions

रविशंकर प्रसाद ने किस मामले पर बात की?
रविशंकर प्रसाद ने आईआरसीटीसी घोटाले पर बात की और राजद नेताओं पर आरोप लगाए।
तेजस्वी यादव पर क्या आरोप हैं?
तेजस्वी यादव पर धारा 420 का आरोप है, जो धोखाधड़ी से संबंधित है।
लालू यादव के शासनकाल के दौरान क्या हुआ?
लालू यादव के शासनकाल में कई घोटाले हुए, जैसे चारा खाना और जमीन के बदले नौकरी।