क्या समय रैना ने महिलाओं के सम्मान पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी?

Click to start listening
क्या समय रैना ने महिलाओं के सम्मान पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी?

सारांश

कॉमेडियन समय रैना ने महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष माफी मांगी। जानें क्या कहा रैना ने और आयोग ने उन्हें क्या निर्देश दिए।

Key Takeaways

  • समय रैना ने महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
  • राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें तलब किया।
  • रैना ने माफी पत्र सौंपा।
  • आयोग ने सम्मान बनाए रखने का निर्देश दिया।
  • सार्वजनिक व्यक्तित्वों की जिम्मेदारी है कि वे महिलाओं के सम्मान को प्रोत्साहित करें।

नई दिल्ली, 15 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। हाल ही में, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित कार्यक्रम 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में महिलाओं के प्रति असम्मानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कॉमेडियन समय रैना को राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा तलब किया गया। समय रैना ने मंगलवार को आयोग की अध्यक्षा विजया रहाटकर के समक्ष पेश होकर अपनी बात रखी।

समय रैना ने आयोग को एक लिखित माफीनामा सौंपा, जिसमें उन्होंने अपने बयान के लिए खेद व्यक्त किया। आयोग की अध्यक्षा ने रैना से कहा कि सार्वजनिक मंचों पर महिलाओं के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने रैना को सलाह दी कि वे भविष्य में ऐसे किसी भी बयान से बचें और महिलाओं के सम्मान एवं उनके अधिकारों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए रचनात्मक सामग्री तैयार करें।

समय रैना ने आयोग के निर्देशों का सम्मान करते हुए इस दिशा में कार्य करने की सहमति दी और यह आश्वासन दिया कि वे आगे से महिलाओं की गरिमा एवं सम्मान का पूरा ध्यान रखेंगे तथा महिला सम्मान से संबंधित कंटेंट बनाएंगे।

राष्ट्रीय महिला आयोग का मानना है कि सार्वजनिक व्यक्तित्वों की जिम्मेदारी होती है कि वे समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता को प्रोत्साहित करें। यह प्रकरण आयोग के उस निरंतर प्रयास का हिस्सा है, जिसके तहत मीडिया, मनोरंजन और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को महिलाओं की गरिमा के प्रति उत्तरदायी बनाने की दिशा में कार्रवाई की जाती है।

Point of View

हमें हमेशा महिलाओं के सम्मान और उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए खड़े रहना चाहिए। यह मामला समाज में महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। हमें इस दिशा में आगे बढ़ना होगा।
NationPress
25/07/2025

Frequently Asked Questions

समय रैना ने माफी क्यों मांगी?
समय रैना ने महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगी, जिसे उन्होंने अपने बयान के लिए खेद जताते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग को सौंपा।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने क्या निर्देश दिए?
आयोग ने समय रैना को सलाह दी कि वे महिलाओं के प्रति सम्मान बनाए रखें और भविष्य में ऐसे बयानों से बचें।