क्या संसद पर हमले की 24वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई?

Click to start listening
क्या संसद पर हमले की 24वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई?

सारांश

संसद पर हुए आतंकी हमले की 24वीं बरसी पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि ने देश की सुरक्षा बलों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता को फिर से जीवित किया। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति, पीएम मोदी और सीआईएसएफ के अधिकारियों ने शहीदों को नमन किया।

Key Takeaways

  • संसद पर हमले की 24वीं बरसी मनाई गई।
  • उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
  • सीआईएसएफ ने शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
  • हमले में नौ लोग मारे गए थे।
  • हमेशा आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का दिखाना आवश्यक है।

नई दिल्ली, १३ दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। संसद पर हुए आतंकी हमले की २४वीं बरसी पर शनिवार को संसद भवन परिसर में शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को नमन करते हुए उनके सम्मान में एक गरिमामय और भावपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

श्रद्धांजलि समारोह में भारत के उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति सीपी राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सभी लोगों ने संसद भवन परिसर में शहीदों की स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर उन वीरों को याद किया, जिन्होंने 'लोकतंत्र के मंदिर' की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी।

इस अवसर पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक विशेष दस्ता ने शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर और शोक शस्त्र के माध्यम से श्रद्धांजलि दी। पूरे समारोह के दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने अनुशासन, सटीकता और गरिमा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जो बल की उच्च पेशेवर परंपराओं को दर्शाता है। यह सैन्य सम्मान शहीदों के प्रति गहरे सम्मान, कृतज्ञता और स्मरण का प्रतीक रहा।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सीआईएसएफ के महानिदेशक प्रवीन रंजन भी उपस्थित रहे। उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए बल के जवानों के उत्कृष्ट औपचारिक प्रदर्शन की सराहना की और देश की प्रमुख लोकतांत्रिक संस्थाओं की सुरक्षा के प्रति सीआईएसएफ की अटूट प्रतिबद्धता को दोहराया।

कार्यक्रम के दौरान यह संदेश भी स्पष्ट रूप से उभरा कि उन सुरक्षा कर्मियों के साहस, समर्पण और बलिदान की एक मार्मिक याद दिलाता है, जो आतंकवाद का सामना करते हुए दृढ़ रहे और भारत के लोकतांत्रिक ढांचे की पवित्रता सुनिश्चित की।

बता दें कि १३ दिसंबर, २००१ को जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकवादियों ने संसद परिसर को निशाना बनाया था, जिसमें दिल्ली पुलिस के छह जवान, संसद सुरक्षा सेवा के दो सदस्य और एक माली की मौत हो गई थी। हमले के दौरान सुरक्षाबलों ने सभी पांचों आतंकवादियों को मार गिराया था। वहीं, परिसर के अंदर मौजूद सभी मंत्री और सांसद सुरक्षित बच गए। कुल मिलाकर, इस हमले में नौ लोग मारे गए, जबकि कम से कम १७ अन्य घायल हो गए थे।

Point of View

लेकिन हमारी सुरक्षा बलों की वीरता और समर्पण ने इसे असफल कर दिया। हमें हमेशा इस बलिदान को याद रखना चाहिए।
NationPress
13/12/2025

Frequently Asked Questions

संसद पर हुए हमले का इतिहास क्या है?
संसद पर हमला 13 दिसंबर 2001 को हुआ था, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकवादियों ने संसद परिसर को निशाना बनाया।
इस हमले में कितने लोग मारे गए?
इस हमले में कुल नौ लोग मारे गए, जिनमें दिल्ली पुलिस के छह जवान शामिल थे।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कौन-कौन शामिल हुए?
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सीआईएसएफ के कई अधिकारी शामिल हुए।
सीआईएसएफ का क्या योगदान था?
सीआईएसएफ ने इस अवसर पर शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर देकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
हमले के समय संसद में कौन-कौन था?
हमले के समय संसद में मौजूद सभी मंत्री और सांसद सुरक्षित रहे।
Nation Press