क्या शहीद पिता के शब्दों ने जितेंद्र का जीवन बदल दिया? 26 साल में जुटाए दो लाख वीरों की जानकारी

Click to start listening
क्या शहीद पिता के शब्दों ने जितेंद्र का जीवन बदल दिया? 26 साल में जुटाए दो लाख वीरों की जानकारी

सारांश

जितेंद्र सिंह राठौड़ ने शहीदों के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण को दर्शाते हुए दो लाख वीरों की जानकारी जुटाई है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सम्मानित होने के बाद उनकी प्रेरणा को और बढ़ावा मिला है। जानिए कैसे एक पिता के शब्दों ने उनका जीवन बदल दिया।

Key Takeaways

  • जितेंद्र सिंह ने 26 वर्षों में दो लाख से अधिक शहीदों की जानकारी इकट्ठा की है।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें सम्मानित किया, जो उनके लिए गर्व का विषय है।
  • उनका सपना है कि शहीदों के लिए एक संग्रहालय बने।

सूरत, 31 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 125वें संस्करण को संबोधित किया। उन्होंने समाज में प्रेरणा देने वाले लोगों का उल्लेख किया, जिनमें गुजरात के सूरत में रहने वाले जितेंद्र सिंह राठौड़ का नाम भी शामिल है।

जितेंद्र सिंह पिछले कई वर्षों से उन वीर जवानों की जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बलि दी है।

जितेंद्र, जो एक सुरक्षा गार्ड हैं, ने राष्ट्र प्रेस को बताया कि वे गुजरात में नौकरी कर रहे हैं, इसलिए यहां एक फोटो संग्रह भी है। साथ ही, उनके पास शहीदों का एक संग्रह भी है, जिसमें प्रथम विश्व युद्ध से लेकर अब तक के दो लाख सात हजार शहीद जवानों की जानकारी मौजूद है। यह संग्रह 26 क्विंटल वजनी है और इसमें शहीदों की जानकारी 176 रजिस्टर में लिखी गई है।

उन्होंने साझा किया कि वे सेना में भर्ती होना चाहते थे, लेकिन लंबाई कम होने के कारण उनका चयन नहीं हो पाया।

जितेंद्र बताते हैं कि 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान एक समाचार पत्र में एक शहीद पिता के शब्द, “बेटा गया तो क्या हुआ, वतन तो सलामत है ना” ने उनके जीवन को बदल दिया। इसके बाद से उन्होंने शहीद परिवारों की जानकारी इकट्ठा करनी शुरू की।

वह पिछले 26 सालों से शहीद जवानों की जानकारी और तस्वीरें इकट्ठा कर रहे हैं। उनके पास अब तक 2 लाख से अधिक शहीदों का ब्योरा और 23,000 से अधिक शहीदों की तस्वीरें हैं। उनके पास 15,500 से अधिक शहीद परिवारों के संपर्क नंबर भी हैं।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी ने मेरा जिक्र किया, इससे मैं बहुत खुश हूं। यह सम्मान मेरे लिए गर्व का विषय है। मैंने दो सिक्योरिटी की नौकरियों से जो भी कमाया, सब शहीदों की यादों को सहेजने में लगाया। मेरी ख्वाहिश है कि शहीदों के लिए एक अच्छा स्मारक या संग्रहालय बने, जहां आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति की सच्ची प्रेरणा मिले।”

Point of View

बल्कि यह हमारी युवा पीढ़ी को प्रेरित भी करता है। ऐसे समर्पण को देखकर गर्व महसूस होता है।
NationPress
31/08/2025

Frequently Asked Questions

जितेंद्र सिंह राठौड़ ने शहीदों की जानकारी किस प्रकार जुटाई?
उन्होंने समाचार पत्रों के माध्यम से शहीद परिवारों की जानकारी इकट्ठा की और पिछले 26 वर्षों में दो लाख से अधिक वीरों का ब्योरा तैयार किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने जितेंद्र के बारे में क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में जितेंद्र का उल्लेख किया, जिससे उन्हें गर्व महसूस हुआ।
जितेंद्र का सपना क्या है?
उनका सपना है कि शहीदों के लिए एक समर्पित स्मारक या संग्रहालय बने, जहां आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति की प्रेरणा मिले।