क्या तेजस्वी ने क्राइम पर एनडीए को घेरा? सरकार बनते ही दो महीने में सभी अपराधी जाएंगे जेल
सारांश
Key Takeaways
- महागठबंधन की सरकार बनने पर सभी अपराधियों को जेल भेजने का वादा।
- बिहार में सुरक्षा की बिगड़ती स्थिति।
- एनडीए पर बेरोजगारी और अपराधियों को संरक्षण देने के आरोप।
- तेजस्वी यादव की युवा समर्थक राजनीति।
- राजनीतिक परिवर्तन की आवश्यकता।
पटना, २ नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार में जदयू नेता अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने एनडीए पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मोकामा में जो घटना हुई, वह तो अपरिहार्य थी।
तेजस्वी यादव ने यह घोषणा की है कि उनकी सरकार का गठन होते ही दो महीने के अंदर सभी अपराधियों को जेल में डालने का कार्य किया जाएगा।
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि रोहतास में पिता-पुत्र की हत्या की घटना हुई है। बिहार में निरंतर महाजंगलराज की स्थिति बनी हुई है। बिहार में एक दिन भी ऐसा नहीं गुजरता जब गोलियां न चलती हों। यह एनडीए को नजर नहीं आता। प्रधानमंत्री आज बिहार आ रहे हैं, लेकिन यहां की स्थिति बहुत ही दयनीय है।
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि १४ नवंबर को महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है और १८ नवंबर को शपथ ली जाएगी। २६ नवंबर से २६ जनवरी के बीच जाति-धर्म से परे हर अपराधी को जेल भेजा जाएगा।
राजद नेता ने कहा कि इस बार स्पष्ट है कि बिहार की जनता महागठबंधन की सरकार का गठन करने जा रही है।
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात में फैक्ट्रियां लगाई जाती हैं और बिहार में वे जीत चाहते हैं, यह नहीं चलेगा। एनडीए के लोग कह रहे हैं कि बिहार में एक करोड़ रोजगार देंगे। लेकिन ११ साल में एनडीए ने एक भी नौकरी नहीं दी। बिहार में रोजगार का वादा सिर्फ एक जुमला है, इससे ज्यादा कुछ नहीं।
तेजस्वी ने कहा कि एनडीए के लोग अपराधियों को संरक्षण देते हैं।
तेजस्वी ने कहा कि २० वर्षों की एनडीए सरकार से युवाओं ने क्या मांगा? सिर्फ अपने हिस्से की नौकरी और रोजगार, लेकिन इस भ्रष्ट एनडीए सरकार ने युवाओं की आवश्यकताओं पर ध्यान नहीं दिया। युवाओं के लिए कुछ ठोस कदम नहीं उठाए गए। इसलिए युवा सत्ता परिवर्तन करने जा रहे हैं। इस बार बिहार महागठबंधन की सरकार बनेगी, जो हर घर को सरकारी नौकरी देगी।