क्या उदयनिधि स्‍टालिन का संस्कृत को मरी हुई भाषा बताना निंदनीय है?

Click to start listening
क्या उदयनिधि स्‍टालिन का संस्कृत को मरी हुई भाषा बताना निंदनीय है?

सारांश

उदयनिधि स्‍टालिन के संस्कृत को मरी हुई भाषा बताने के बयान पर शाहनवाज हुसैन की प्रतिक्रिया, सभी भाषाओं का सम्मान और मौलाना अरशद मदनी के बयान से जुड़ी सियासत पर चर्चा। जानें उनके विचार और इस मुद्दे की पृष्ठभूमि।

Key Takeaways

  • भाषा का सम्मान होना चाहिए, यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा है।
  • राजनीतिक बयान संवेदनशीलता से देने चाहिए।
  • उदयनिधि स्‍टालिन का बयान विवादित है।
  • शाहनवाज हुसैन का प्रतिवाद महत्वपूर्ण है।

नई दिल्‍ली, 23 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय जनता पार्टी के नेता शाहनवाज हुसैन ने तमिलनाडु के उपमुख्‍यमंत्री उदयनिधि स्‍टालिन के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्‍होंने संस्कृत को मरी हुई भाषा बताया है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यह बयान बहुत ही गलत और निंदनीय है।

शाहनवाज हुसैन ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा कि स्‍टालिन इस तरह के बयान देते रहते हैं। पहले भी उन्‍होंने सनातन, हिंदू और पूजा के खिलाफ बयानबाजी की है। इस देश में सभी भाषाओं का सम्‍मान है। संस्कृत को मरी हुई भाषा कहना घोर आपत्तिजनक है।

समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव एसआईआर के विरोध करने पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में हार के बाद से अखिलेश यादव और उनकी पार्टी बहाने बना रहे हैं। उन्हें पता है कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में भी खराब परफॉर्म करेगी, इसलिए वे पहले से ही नैरेटिव बना रहे हैं।

जिस तरह से तेजस्‍वी यादव और राहुल गांधी ने अपनी हार का ठीकरा एसआईआर पर फोड़ा है, उसी तरह अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में हार की भूमिका बना रहे हैं। भाजपा नेता ने यह भी कहा कि अगर एसआईआर की तारीख बढ़ानी होगी तो वह चुनाव आयोग करेगा।

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्‍यक्ष मौलाना अरशद मदनी के बयान को लेकर सियासत गरमा गई है। बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मौलाना अरशद मदनी सिर्फ गुमराह कर रहे हैं। भारत के मुसलमानों के लिए भारत से अच्छा देश, हिंदू से अच्छा दोस्त और मोदी से अच्छा नेता दुनिया में नहीं हो सकता है। पीएम मोदी सबका साथ, सबका विकास के साथ को लेकर काम कर रहे हैं। भारत का मुसलमान राष्ट्रपति, चीफ जस्टिस बन सकता है। मौलाना अरशद मदनी को देश से माफी मांगनी चाहिए।

उल्‍लेखनीय है कि मौलाना अरशद मदनी की ओर से एक कार्यक्रम में कहा कि लंदन या न्यूयॉर्क जैसे बड़े शहरों में मुसलमान मेयर बन सकते हैं, जबकि भारत में वही व्यक्ति किसी विश्वविद्यालय का कुलपति तक नहीं बन सकता।

Point of View

NationPress
28/11/2025

Frequently Asked Questions

उदयनिधि स्‍टालिन ने संस्कृत को मरी हुई भाषा क्यों कहा?
उदयनिधि स्‍टालिन ने संस्कृत को मरी हुई भाषा बताते हुए इसे प्रासंगिकता में कमी का संकेत दिया।
शाहनवाज हुसैन ने इस विवाद पर क्या कहा?
शाहनवाज हुसैन ने इस बयान को निंदनीय और गलत बताया, और सभी भाषाओं के सम्मान की बात की।
Nation Press