क्या यूपी में औषधि प्रशासन की छापेमारी में लाखों की अवैध दवाएं जब्त हुईं?

Click to start listening
क्या यूपी में औषधि प्रशासन की छापेमारी में लाखों की अवैध दवाएं जब्त हुईं?

सारांश

योगी सरकार ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए लाखों की अवैध दवाएं जब्त की हैं। जांच के दौरान 16 एफआईआर दर्ज की गईं और 6 गिरफ्तारियां हुईं। जानें इस अभियान के बारे में और क्या हैं इसके प्रभाव।

Key Takeaways

  • योगी सरकार ने नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।
  • लाखों की अवैध दवाएं जब्त की गईं हैं।
  • 16 एफआईआर और 6 गिरफ्तारियां हुईं हैं।
  • संदिग्ध मेडिकल स्टोर्स पर जांच जारी है।
  • लोगों को सूचना देने के लिए व्हाट्सप्प नंबर उपलब्ध है।

लखनऊ, 4 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ योगी सरकार ने एक व्यापक मुहिम शुरू की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश ने राज्य में कोडीन युक्त कफ सिरप और नॉरकोटिक्स श्रेणी की औषधियों के अवैध भंडारण, क्रय-विक्रय और वितरण पर नियंत्रण के लिए सख्त कार्रवाई शुरू की है। इस अभियान के तहत अब तक प्रदेश भर में लाखों की अवैध नॉरकोटिक और कोडीन युक्त औषधियां जब्त की गई हैं, 16 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ. रोशन जैकब ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अब तक 115 प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण और छापेमारी की गई, लाखों की औषधियां सीज की गईं, 115 नमूने जांच हेतु भेजे गए, 16 एफआईआर दर्ज कर 6 गिरफ्तारियां हुईं। जांच में संदिग्ध पाए गए अभिलेखों की अगली विवेचना तक 25 मेडिकल स्टोर्स पर कोडीन युक्त सिरप एवं नॉरकोटिक औषधियों की बिक्री पर रोक लगाई गई है। प्रदेश भर में कोडीन युक्त/नॉरकोटिक्स/साईकोट्रॉपिक श्रेणी औषधियों की अवैध आवाजाही की जांच हेतु संदिग्ध मेडिकल स्टोर की सघन जांच विशेष अभियान के रूप में जारी है।

उन्होंने बताया कि अवैध रूप से नकली एवं नशे के रूप में दुरुपयोग होने वाली औषधियों के भंडारण, क्रय-विक्रय अथवा आवाजाही से संबंधित सूचना विभाग द्वारा जारी व्हाट्सप्प नंबर 8756128434 पर दी जा सकती है। अवैध नारकोटिक औषधियों की बिक्री और भंडारण के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने कई जिलों में छापेमारी की है और एनडीपीएस एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की।

लखनऊ में 11 अक्टूबर को एक अवैध गोदाम से 3 लाख रुपएदीपक मानवानी को गिरफ्तार किया गया। बहराइच में 13 अक्टूबर को 30 हजार रुपएदो लोगों को गिरफ्तार किया गया। लखीमपुर खीरी में 14 अक्टूबर को 68 लाख रुपएसरोज कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया गया।

वहीं, 4 नवंबर को लखीमपुर खीरी में 2 लाख रुपए1200 बोतलें

Point of View

बल्कि समाज की सुरक्षा के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। योगी सरकार के प्रयासों से यह स्पष्ट है कि नशे के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह कितना भी बड़ा कारोबार क्यों न हो। यह कदम निश्चित रूप से अन्य राज्यों के लिए भी एक उदाहरण बनेगा।
NationPress
04/11/2025

Frequently Asked Questions

योगी सरकार ने नशे के खिलाफ क्या कदम उठाए हैं?
योगी सरकार ने अवैध दवाओं के भंडारण और बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है, जिसमें लाखों की दवाएं जब्त की गई हैं।
कितनी एफआईआर दर्ज की गई हैं?
अब तक 16 एफआईआर दर्ज की गई हैं।
इस अभियान में कितने लोग गिरफ्तार हुए हैं?
इस विशेष अभियान में 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
क्या लोग इस अभियान में सहयोग कर सकते हैं?
हाँ, लोग अवैध दवाओं के भंडारण की सूचना व्हाट्सप्प नंबर पर दे सकते हैं।
कौन सी दवाएं जब्त की गई हैं?
कोडीन युक्त कफ सिरप और नॉरकोटिक्स श्रेणी की औषधियां जब्त की गई हैं।