क्या एटीएम बदलकर रुपए निकालने वाले दो शातिर गिरफ्तार हुए?

Click to start listening
क्या एटीएम बदलकर रुपए निकालने वाले दो शातिर गिरफ्तार हुए?

सारांश

यूपी पुलिस ने एक अंतरजनपदीय गिरोह के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम बदलकर लोगों के पैसे उड़ाते थे। जानिए इनकी शातिर योजना और कैसे पुलिस ने उन्हें पकड़ा।

Key Takeaways

  • यूपी पुलिस ने एटीएम धोखाधड़ी के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया।
  • आरोपियों ने फेवीक्विक तकनीक का उपयोग करके लोगों के कार्ड चुराए।
  • पुलिस ने ४१ एटीएम कार्ड और नकदी बरामद की।
  • गिरोह ने कई जिलों में धोखाधड़ी की घटनाएं की हैं।
  • पुलिस अब अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

सीतापुर, १६ सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। यूपी पुलिस ने एटीएम बदलकर लोगों के खातों से रुपए उड़ाने वाले अंतरजनपदीय गिरोह के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। थाना कोतवाली नगर और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार को मोहम्मद सोहेल और मोहम्मद जीशान को कैंची पुल के पास सनसाइन लाइब्रेरी के निकट पकड़ा गया। दोनों आरोपी प्रतापगढ़ जिले के देल्हूपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से १३,७०० रुपए नकद, ४१ एटीएम कार्ड, फर्जी नंबर प्लेट, कार और अन्य सामान बरामद किए हैं। पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि ये लोग गाड़ी से विभिन्न शहरों में जाकर एटीएम पर लोगों को निशाना बनाते थे।

अभियुक्तों ने बताया कि एटीएम मशीन में अपने किसी कार्ड के जरिए फेवीक्विक लगाते थे, जिससे लोगों का कार्ड मशीन में चिपक जाता था। इसके बाद जब पीड़ित मदद मांगता था, तो आरोपी उनकी मदद करने के बहाने उनका एटीएम पिन जान लेते थे। पीड़ित जब एटीएम से बाहर निकलता, तो आरोपी प्लास की मदद से कार्ड निकालकर किसी अन्य एटीएम मशीन से पैसे निकाल लेते। पकड़े जाने से बचने के लिए ये लोग गाड़ियों पर फर्जी नंबर प्लेट भी लगाते थे।

सीओ सिटी विनायक भोसले ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपी शातिर और अभ्यस्त किस्म के अंतरजनपदीय अपराधी हैं। इनके गिरोह ने कई जिलों में घटनाओं को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने २ सितंबर को कोतवाली नगर क्षेत्र के चुंगी चौराहा पर एसबीआई एटीएम से एक महिला का कार्ड बदलकर अलग-अलग एटीएम से पैसे निकाले। इसके अलावा, १३ सितंबर को गोंडा के आवास विकास कॉलोनी में इंडियन बैंक के एटीएम से बैंक ऑफ महाराष्ट्र का कार्ड बदलकर धोखाधड़ी से रुपए निकाले गए।

पुलिस ने बताया कि सीतापुर और गोंडा दोनों जिलों में दर्ज मुकदमों के आधार पर आरोपियों का चालान न्यायालय भेजा जा रहा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इनके गिरोह में और कितने सदस्य सक्रिय हैं और अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया गया है।

Point of View

जो लोगों की सुरक्षा को खतरे में डालता है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से यह संदेश जाता है कि ऐसे शातिर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हमें एकजुट होकर इस प्रकार की धोखाधड़ी से निपटना होगा।
NationPress
16/09/2025

Frequently Asked Questions

इन अपराधियों ने कितनी घटनाओं को अंजाम दिया?
इनकी गिरोह ने कई जिलों में एटीएम धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम दिया है।
पुलिस ने क्या-क्या बरामद किया?
पुलिस ने १३,७०० रुपए नकद, ४१ एटीएम कार्ड, फर्जी नंबर प्लेट और अन्य सामान बरामद किए।
क्या ये लोग अकेले काम करते थे?
नहीं, ये लोग एक अंतरजनपदीय गिरोह का हिस्सा थे और संभवतः उनके और भी सदस्य हो सकते हैं।