क्या उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है?

सारांश
Key Takeaways
- जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया है।
- निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी है।
- उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
- राजनीतिक गतिविधियों में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी।
- प्रधानमंत्री मोदी ने धनखड़ के स्वास्थ्य की कामना की है।
नई दिल्ली, 23 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया अब औपचारिक रूप से प्रारंभ हो चुकी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को अपने राजपत्र (गजट) के माध्यम से धनखड़ के इस्तीफे की सूचना दी।
संविधान के अनुच्छेद 324 के अंतर्गत भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) को उपराष्ट्रपति पद का चुनाव कराने का अधिकार प्राप्त है। यह चुनाव “राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव अधिनियम, 1952” तथा “राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव नियम, 1974” के तहत संपन्न होता है।
निर्वाचन आयोग ने नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। जैसे ही प्रारंभिक तैयारियां पूरी होंगी, चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।
चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पूर्व की मुख्य गतिविधियां इस प्रकार हैं-
निर्वाचक मंडल की तैयारी, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित तथा मनोनीत सदस्य शामिल होते हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति की जाती है।
अतीत में हुए सभी उपराष्ट्रपति चुनावों की पृष्ठभूमि संबंधी जानकारी का संकलन और प्रचार-प्रसार किया जाता है।
निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
ज्ञात हो कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनखड़ के लिए अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूँ।"
भारत के 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा कि वह स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए तत्काल प्रभाव से पद छोड़ रहे हैं।
16 जुलाई 2022 को भाजपा ने एनडीए की ओर से धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया था। 6 अगस्त 2022 को हुए चुनाव में उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को बड़े अंतर से हराया था।