क्या उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है?

सारांश
Key Takeaways
- मतगणना आज सुबह 8 बजे शुरू हुई।
- 10,915 पंचायत पदों के लिए मतदान हो रहा है।
- 69.16 प्रतिशत मतदान हुआ है।
- सुरक्षा के लिए 8,926 पुलिसकर्मी तैनात हैं।
- मतगणना 20 चरणों में होगी।
देहरादून, 31 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की मतगणना आज सुबह 8 बजे से आरंभ हो चुकी है। राज्यभर में 10,915 पंचायत पदों के लिए मतगणना जारी है, जिसमें 34,151 उम्मीदवारों का भाग्य निर्धारित होना है।
इस प्रक्रिया के तहत 15,024 कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जबकि 8,926 पुलिसकर्मी मतगणना केंद्रों की सुरक्षा में तैनात हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस चुनाव में 69.16 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है, जिसमें 64.23 प्रतिशत पुरुष और 74.42 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं। महिलाओं का यह उच्च मतदान प्रतिशत राज्य में उनकी बढ़ती राजनीतिक जागरूकता का प्रतीक है। नैनीताल जिले में 74.25 प्रतिशत मतदान हुआ, जो राज्य के औसत से अधिक है और यह लोगों की चुनावी सक्रियता को दर्शाता है।
मतगणना को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए प्रशासन ने सख्त इंतजाम किए हैं। मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, धारा 144 और पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। अधिकारियों का कहना है कि मतगणना की प्रक्रिया पूरी निगरानी में हो रही है, ताकि कोई गड़बड़ी न हो।
राम नगर क्षेत्र में 31 बीडीसी सदस्य, 3 जिला पंचायत सदस्य, 50 ग्राम प्रधान और कई वार्ड सदस्यों के परिणाम सामने आएंगे। यहां पर 134 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिनमें 20 संवेदनशील और 25 अति संवेदनशील माने गए। इस क्षेत्र में 76,848 मतदाताओं ने शांति से मतदान किया था। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है, और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
वहीं, चुनाव अधिकारी प्रमोद कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मतगणना 20 चरणों में होगी और सात चरणों में बड़ी प्रगति होगी। पहले ग्राम पंचायत, फिर B.D.C और जिला पंचायत के परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि तीन से चार घंटे में प्रारंभिक नतीजे मिल सकते हैं, हालांकि पूरी प्रक्रिया में समय लगेगा।