क्या अदाणी ग्रीन एनर्जी की बिक्री अप्रैल-सितंबर में 39 प्रतिशत बढ़ी, आय 26 प्रतिशत बढ़कर 6,088 करोड़ रुपए हुई?

Click to start listening
क्या अदाणी ग्रीन एनर्जी की बिक्री अप्रैल-सितंबर में 39 प्रतिशत बढ़ी, आय 26 प्रतिशत बढ़कर 6,088 करोड़ रुपए हुई?

सारांश

अदाणी ग्रीन एनर्जी ने वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की है। उनकी आय में 26 प्रतिशत और ऊर्जा बिक्री में 39 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। जानें इस सफलता के पीछे के कारण और भविष्य की योजनाओं के बारे में।

Key Takeaways

  • अदाणी ग्रीन एनर्जी ने आय में 26 प्रतिशत और बिक्री में 39 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।
  • कंपनी की ऑपरेशनल क्षमता 16.7 गीगावाट पहुंच गई है।
  • कंपनी ने 19.6 अरब यूनिट्स क्लीन एनर्जी का उत्पादन किया।
  • खावड़ा, गुजरात में 30 गीगावाट का रिन्यूएबल एनर्जी पार्क विकसित किया जा रहा है।

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने मंगलवार को जानकारी दी कि वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 26 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,088 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। इस अवधि में एनर्जी की बिक्री में 39 प्रतिशत का इजाफा हुआ, जो 19,569 मिलियन यूनिट्स तक पहुंच गया है।

कंपनी ने बताया कि 30 सितंबर को समाप्त होने वाली वित्त वर्ष की पहली छमाही में ऑपरेशनल क्षमता बढ़कर 16.7 गीगावाट हो गई है, जो देश में सबसे अधिक है।

वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में ईबीआईटीडीए सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़कर 5,651 करोड़ रुपए हो गया है।

अदाणी ग्रीन एनर्जी के सीईओ आशीष खन्ना ने कहा, "वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में कंपनी ने 2.4 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता जोड़ी है और पूरे वित्त वर्ष 2026 में 5 गीगावाट की क्षमता जोड़ने की योजना है। हमारी टीम की मेहनत के कारण, हम खावड़ा, गुजरात में 30 गीगावाट का रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट बनाने में तेजी से प्रगति कर रहे हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि कंपनी ने 19.6 अरब यूनिट्स क्लीन एनर्जी का उत्पादन किया, जो क्रोएशिया जैसे देश की एक साल की बिजली मांग के बराबर है।

खन्ना ने कहा, "हम परिचालन दक्षता, प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए लगातार नई रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी को अपना रहे हैं और अपने व्यवसाय के अधिक से अधिक पहलुओं का डिजिटलीकरण कर रहे हैं। हमारी ईएसजी पहलों को मिल रही निरंतर मान्यता, सतत विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता, भारत के एनर्जी ट्रांजिशन में नेतृत्व की पुष्टि करता है।"

एजीईएल ने एडवांस्ड रिसॉर्स प्लानिंग, इंजीनियरिंग और सप्लाई चेन मैनेजमेंट के साथ-साथ अपने साझेदार अदाणी इंफ्रा इंडिया लिमिटेड (एआईआईएल) के प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के बल पर अपनी ग्रीनफील्ड क्षमताओं का लगातार विस्तार किया है।

एजीईएल ने वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में 2,437 मेगावाट ग्रीनफील्ड क्षमता जोड़ी, जो पूरे वित्त वर्ष 2025 में हुई क्षमता वृद्धि का 74 प्रतिशत है। पिछले एक वर्ष में ग्रीनफील्ड क्षमता में 5,496 मेगावाट की वृद्धि हुई, जिसमें 4,200 मेगावाट सौर क्षमता (गुजरात के खावड़ा में 2,900 मेगावाट, राजस्थान में 1,050 मेगावाट और आंध्र प्रदेश में 250 मेगावाट) शामिल है।

एजीईएल गुजरात के खावड़ा में 30 गीगावाट की रिन्यूएबल क्षमता के साथ दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क बना रही है, जो 538 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और यह पेरिस शहर से पांच गुना बड़ा है।

Point of View

जो न केवल कंपनी के लिए, बल्कि देश के लिए भी महत्वपूर्ण है। यह स्पष्ट है कि ऊर्जा क्षेत्र में स्थिरता और नवाचार के लिए यह एक सकारात्मक कदम है।
NationPress
14/12/2025

Frequently Asked Questions

अदाणी ग्रीन एनर्जी की आय में कितनी वृद्धि हुई?
26 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो 6,088 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।
अदाणी ग्रीन एनर्जी की बिक्री में कितनी वृद्धि हुई?
39 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो 19,569 मिलियन यूनिट्स तक पहुंच गई है।
कंपनी की ऑपरेशनल क्षमता कितनी है?
16.7 गीगावाट हो गई है।
कंपनी की भविष्य की योजनाएं क्या हैं?
कंपनी 5 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता जोड़ने की योजना बना रही है।
अदाणी ग्रीन एनर्जी ने कितनी क्लीन एनर्जी का उत्पादन किया?
19.6 अरब यूनिट्स क्लीन एनर्जी का उत्पादन किया है।
Nation Press