क्या बीएसएनएल फिर से देश की सेवा के लिए तैयार है? : ज्योतिरादित्य सिंधिया (आईएएनएस इंटरव्यू)

सारांश
Key Takeaways
- बीएसएनएल ने संकट से उबरकर लाभ कमाना शुरू किया है।
- प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन इस पुनरुद्धार का मुख्य कारण है।
- स्वदेशी 4जी नेटवर्क का विस्तार किया गया है।
- बीएसएनएल अब ग्राहकों की सेवा के लिए पूरी तरह तैयार है।
- सरकारी कर्मचारियों की मेहनत ने इस बदलाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
नई दिल्ली, 2 जुलाई (राष्ट्र प्रेस) केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को बीएसएनएल को संकट से उबारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की रणनीतिक पुनरुद्धार पहलों को श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि सरकारी दूरसंचार दिग्गज, जिसे पूर्व यूपीए सरकार ने एक बार 'वेंटिलेटर सपोर्ट' पर छोड़ दिया था, ने अब भारतीय उपभोक्ताओं के दिलों में अपनी जगह बना ली है।
बीएसएनएल में आए इस बदलाव के बारे में राष्ट्र प्रेस से विशेष बातचीत में मंत्री ने कहा, "एक समय ऐसा था जब बीएसएनएल सिर्फ वेंटिलेटर सपोर्ट पर ही नहीं, बल्कि क्रिटिकल सपोर्ट पर था।"
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने बीएसएनएल को पूर्ण सेवा में वापस लाने का दृढ़ संकल्प लिया। आज हम उस प्रतिबद्धता का परिणाम देख रहे हैं।"
बीएसएनएल के वित्तीय आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की जनवरी-मार्च तिमाही में 280 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो लगभग दो दशकों के बाद लगातार दूसरी लाभदायक तिमाही है। इसके बाद अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 262 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ - जो कंपनी के लिए 18 साल में पहला मुनाफा था।
सिंधिया ने इस बदलाव का श्रेय सरकारी समर्थन और देश भर के बीएसएनएल कर्मचारियों की कड़ी मेहनत को दिया, जो दूरदराज के गांवों में लाइनमैन से लेकर राष्ट्रीय राजधानी में मुख्यालय में काम कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "उनके समर्पण और अथक प्रयासों ने इसे संभव बनाया है। बीएसएनएल अब केवल जीवित नहीं है, बल्कि यह फल-फूल रहा है।"
बीएसएनएल के लिए अनेक आर्थिक पैकेजों की बात की गई और तीन लाख करोड़ रुपए की राशि दी गई। इसके साथ ही सभी आर्थिक रणनीतिक कदम जोड़े गए।
सिंधिया ने कहा कि भारत का पहला पूर्ण स्वदेशी 4जी नेटवर्क अब पूरे देश में लागू हो गया है।
मंत्री ने बताया, "लगभग 95,000 साइटें स्थापित की गई हैं, जिनमें से लगभग 90,000 चालू हो गई हैं और 74,000 से अधिक पहले से ही चालू हैं।"
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "बीएसएनएल अब एक मजबूत, स्वदेशी 4जी नेटवर्क के साथ ग्राहकों की सेवा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह केवल एक पुनरुद्धार नहीं है, बल्कि भारत के डिजिटल भविष्य में बीएसएनएल की भूमिका का एक नया स्वरूप है।"