क्या 2025 में विश्व के 10 दिग्गज क्रिकेटरों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा?
सारांश
Key Takeaways
- मार्टिन गप्टिल: 38 वर्ष में संन्यास, 14 साल का करियर।
- तमीम इकबाल: बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट और 243 वनडे।
- चेतेश्वर पुजारा: 19 शतकों के साथ 7,195 रन।
- क्रिस वोक्स: 15 साल का करियर, 62 टेस्ट में 192 विकेट।
- अमित मिश्रा: 76 टेस्ट, 64 वनडे में 156 विकेट।
नई दिल्ली, 9 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। साल 2025 क्रिकेट की दुनिया के लिए कई भावनात्मक विदाई लेकर आया है। इस वर्ष कुछ प्रमुख खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का निर्णय लिया। आइए, ऐसे ही 10 सितारों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी तीन फॉर्मेट से संन्यास लिया।
मार्टिन गप्टिल: इस वर्ष की शुरुआत में न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ने 38 वर्ष की उम्र में संन्यास की घोषणा की। अपने 14 साल के करियर में उन्होंने 47 टेस्ट, 198 वनडे और 122 टी20 मैच खेले।
तमीम इकबाल: बांग्लादेशी क्रिकेटर ने जुलाई 2023 में संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के अनुरोध पर उन्होंने 24 घंटों में ही वापसी की। फिर जनवरी 2025 में उन्होंने एक बार फिर संन्यास का ऐलान किया। तमीम ने बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट, 243 वनडे और 78 टी20 मैच खेले हैं।
चेतेश्वर पुजारा: दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने संन्यास की घोषणा करते हुए लगभग डेढ़ दशक के शानदार करियर का समापन किया। पुजारा ने भारत की ओर से 103 टेस्ट मुकाबलों में 19 शतकों के साथ 7,195 रन बनाए। इसके अलावा, उन्होंने भारत के लिए 5 वनडे मैच भी खेले।
ऋद्धिमान साहा: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 2010 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की। उन्होंने नवंबर 2014 में भारत की ओर से आखिरी बार खेला। साहा ने देश के लिए 40 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले हैं।
दिमुथ करुणारत्ने: श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने फरवरी में अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में एक शतक पूरा किया। उन्होंने 100 टेस्ट में 16 शतकों के साथ 7,222 रन बनाए, जबकि 50 वनडे मुकाबलों में 1,316 रन जुटाए।
निकोलस पूरन: जून में केवल 29 वर्ष की आयु में वेस्टइंडीज के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। पूरन ने वेस्टइंडीज के लिए 61 वनडे और 106 टी20 मैच खेले।
पीयूष चावला: लेग स्पिनर ने जून में संन्यास की घोषणा करते हुए लगभग 2 दशक के अंतरराष्ट्रीय करियर का समापन किया। उन्होंने भारत की ओर से 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 मैच खेले, जिसमें कुल 43 विकेट हासिल किए।
हेनरिक क्लासेन: दक्षिण अफ्रीका के प्रसिद्ध विकेटकीपर-बल्लेबाज ने टी20 लीग को प्राथमिकता देने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने अपने करियर में 60 वनडे, 58 टी20 और 4 टेस्ट मुकाबले खेले।
क्रिस वोक्स: सितंबर में संन्यास की घोषणा के साथ इंग्लैंड के ऑलराउंडर ने 15 वर्षों के अंतरराष्ट्रीय करियर का शानदार अंत किया। इस 6 फीट 2 इंच लंबे खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए 62 टेस्ट में 2,034 रन के साथ 192 विकेट हासिल किए। इसके अलावा, उन्होंने 122 वनडे में 1,524 रन बनाकर 173 विकेट प्राप्त किए। वोक्स ने इस देश के लिए 33 टी20 मैच खेले, जिसमें 147 रन बनाकर 31 विकेट अपने नाम किए।
अमित मिश्रा: भारत के लेग स्पिनर ने सितंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। उन्होंने अपने करियर में 76 टेस्ट, 64 वनडे और 16 टी20 मुकाबले खेले, जिसमें कुल 156 विकेट हासिल किए।