क्या 2025 में डेब्यू करने वाले क्रिकेट सितारों ने अपनी छाप छोड़ी?
सारांश
Key Takeaways
- नीतीश कुमार रेड्डी ने वनडे और टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया।
- वरुण चक्रवर्ती ने वनडे में 10 विकेट लिए।
- साई सुदर्शन ने टेस्ट में 302 रन बनाए।
- हर्षित राणा ने वनडे और टी20 में विकेट लिए।
- क्वेना मफाका ने टेस्ट में 3 विकेट प्राप्त किए।
नई दिल्ली, 24 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। यह वर्ष कुछ युवा क्रिकेटरों के लिए अद्भुत रहा है। आइए, उन प्रमुख खिलाड़ियों के बारे में जानकारी प्राप्त करें, जिन्होंने 2025 में किसी एक फॉर्मेट में डेब्यू करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है।
नीतीश कुमार रेड्डी: इस बैटिंग ऑलराउंडर ने नवंबर 2024 में टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू किया था, जिसके बाद 2025 में उन्होंने वनडे और टी20 क्रिकेट खेला। नीतीश ने 2 वनडे मुकाबलों में 27 की औसत के साथ उतने ही रन बनाए हैं, जबकि 4 टी20 मुकाबलों में 45 की औसत के साथ 90 रन जुटाए हैं। इस दौरान उनके नाम 1 अर्धशतक भी है। नीतीश ने टी20 क्रिकेट में 3 विकेट हासिल किए हैं।
वरुण चक्रवर्ती: इस खिलाड़ी ने साल 2021 में टी20 डेब्यू किया था, लेकिन वनडे में उन्हें फरवरी 2025 में यह मौका मिला। इस स्पिनर ने 2025 में केवल 4 वनडे मैच खेले, जिसमें 19 की औसत के साथ 10 विकेट हासिल किए। चक्रवर्ती के टी20 प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने अपने करियर में 33 मैच खेले, जिसमें 14.87 की औसत के साथ 55 विकेट अपने नाम किए।
साई सुदर्शन: भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ने इस साल टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू किया। उन्होंने अब तक भारत के लिए 6 टेस्ट मुकाबलों में 27.45 की औसत के साथ 302 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं।
हर्षित राणा: भारतीय तेज गेंदबाज ने इस साल वनडे और टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया। उन्होंने अब तक 11 वनडे मुकाबलों में 20 विकेट हासिल किए हैं, जबकि 6 टी20 मुकाबलों में 7 विकेट निकाले हैं।
क्वेना मफाका: साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने साल 2024 में सीमित ओवरों के क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद जनवरी 2025 में उन्हें टेस्ट फॉर्मेट खेलने का मौका मिला। इस दौरान मफाका ने 2 टेस्ट में 3 विकेट हासिल किए। उन्होंने जिन दो टेस्ट को खेला, उनमें साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल की।
ब्यू वेबस्टर: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने फरवरी 2025 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू किया। उन्होंने अब तक अपने देश के लिए सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट ही खेला है, जिसके 7 मुकाबलों में 34.63 की औसत से 381 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में 8 विकेट उनके नाम हैं।