क्या एशिया कप राइजिंग स्टार्स में भारत को पाकिस्तान ने 8 विकेट से हराया?
सारांश
Key Takeaways
- पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हराया।
- सदाकत ने 79 रन की नाबाद पारी खेली।
- भारत 19 ओवर में 136 पर ऑल आउट हुआ।
- शाहिद अजीज ने 3 विकेट लिए।
- मैच दोहा में खेला गया।
दोहा, 16 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। एसीसी पुरुष एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के अंतर्गत रविवार को दोहा के वेस्ट एंड पार्क अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से पराजित किया।
137 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान को सलामी बल्लेबाज माज सदाकत और मोहम्मद नईम ने बेहतरीन शुरुआत दी, पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 55 रन जोड़कर। नईम 10 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए, जबकि सदाकत ने अपनी टीम को जीत दिलाते हुए 47 गेंदों पर 4 छक्के और 7 चौके की मदद से नाबाद 79 रन की पारी खेली। सदाकत ने यासिर खान के साथ दूसरे विकेट के लिए 39 और मोहम्मद फैक (16 रन) के साथ नाबाद 43 रन की साझेदारी की। पाकिस्तान ने 13.2 ओवर में 2 विकेट पर 137 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय टीम, जो पहले बल्लेबाजी करने उतरी, में से वैभव सूर्यवंशी और नमन धीर ही ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना करते हुए रन बनाये। सूर्यवंशी ने 28 गेंदों में 3 छक्के और 5 चौके लगाते हुए 45 रन बनाए। धीर ने 20 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्का लगाकर 35 रन बनाये। इसके अतिरिक्त, हर्ष दूबे ने 19, रमनदीप सिंह ने 11 और प्रियांश आर्य ने 10 रन बनाये। अन्य बल्लेबाज दो अंकों में नहीं पहुँच सके, और भारतीय टीम 19 ओवर में 136 पर ऑल आउट हो गई।
पाकिस्तान की गेंदबाजी में शाहिद अजीज ने 3, साद मसूद और माज सदाकत ने 2-2, जबकि उबैद शाह, अहमद दानियाल और सुफियान मुकीम ने 1-1 विकेट लिए।