क्या अमित मिश्रा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास लिया?

सारांश
Key Takeaways
- अमित मिश्रा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्न्यास लिया।
- उन्होंने 25 साल तक क्रिकेट खेला।
- उनकी आईपीएल में 174 विकेट हैं।
- वह भविष्य में कोच और कमेंटेटर बन सकते हैं।
- मिश्रा को बीसीसीआई और उनके प्रशंसकों का आभार।
नई दिल्ली, 4 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। प्रसिद्ध स्पिनर अमित मिश्रा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट, आईपीएल और घरेलू क्रिकेट से सन्न्यास लेने की घोषणा की है। 42 साल के मिश्रा ने गुरुवार को एक प्रेस रिलीज के जरिये इस बात का ऐलान किया।
अमित मिश्रा ने कहा, "मेरे क्रिकेट करियर के 25 साल अनमोल रहे हैं। मैं बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट संघ, अपने साथियों और सहयोगी स्टाफ का दिल से आभार व्यक्त करता हूं।"
मिश्रा ने लिखा, "मैं उन सभी प्रशंसकों का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे प्यार और समर्थन दिया। क्रिकेट ने मुझे अनगिनत यादें दी हैं, जिन्हें मैं सदा संजोकर रखूंगा।"
हरियाणा से घरेलू क्रिकेट खेलते हुए अमित मिश्रा ने 2003 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में पदार्पण किया। 2008 में उन्होंने टेस्ट और 2010 में T20 में अपनी शुरुआत की थी। 2017 के बाद से उन्हें भारतीय टीम में खेलने का अवसर नहीं मिला।
अमित मिश्रा एक अद्भुत लेग स्पिनर रहे हैं। 2003 से 2017 के बीच उन्होंने 22 टेस्ट में 76, 36 वनडे में 64 और 10 T20 में 16 विकेट लिए।
मिश्रा एक उपयोगी निचले क्रम के बल्लेबाज भी थे, उनके नाम टेस्ट में 4 अर्धशतक हैं और उनका उच्चतम स्कोर 84 रहा है।
अमित मिश्रा का आईपीएल करियर भी काफी सफल रहा है। 2008 से 2024 के बीच 162 मैचों में उन्होंने 174 विकेट लिए। आईपीएल में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और एलएसजी के लिए खेला। पिछले दो साल से उन्हें आईपीएल में खेलने के बहुत कम मौके मिले।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास लेने के बाद अमित मिश्रा को दुनिया की अन्य लीगों में खेलते देखा जा सकता है।
वहीं, भविष्य में वह बतौर कोच और कमेंटेटर भी नजर आ सकते हैं।