क्या अर्जुन राठी ने आईटीएफ मेंस वर्ल्ड टूर में सिद्धार्थ रावत को हराया?
सारांश
Key Takeaways
- अर्जुन राठी की जीत ने उन्हें दूसरे राउंड में पहुँचाया।
- उम्र केवल 18 वर्ष होने के बावजूद उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
- डबल्स में भी भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया।
- प्रतियोगिता में कई युवा भारतीय खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
- इससे भारतीय टेनिस को और बढ़ावा मिलेगा।
ग्वालियर, 3 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। चंबल टेनिस एसोसिएशन कोर्ट में चल रहे आईटीएफ मेंस वर्ल्ड टेनिस टूर एम15 टूर्नामेंट में राउंडग्लास टेनिस एकेडमी के अर्जुन राठी ने सिद्धार्थ रावत को 7-5, 5-7, 6-3 से हराया। इस जीत के साथ ही अर्जुन ने दूसरे राउंड में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है।
18 वर्षीय अर्जुन ने वाइल्ड कार्ड के जरिए मेन ड्रॉ के लिए क्वालीफाई किया था। उन्होंने बुधवार को तीन सेट के रोमांचक मुकाबले में सिद्धार्थ को हराकर अपनी ताकत दिखाई है।
राउंडग्लास टेनिस एकेडमी के दिग्विजय प्रताप सिंह ने छठे सीड के तौर पर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। दिग्विजय ने माधविन कामथ के खिलाफ 6-4, 6-2 से सरल जीत प्राप्त की। वहीं, राउंडग्लास के एक और एथलीट नितिन कुमार सिन्हा ने अपनी एकेडमी के साथी शंकर हेइसनम को 6-3, 6-3 से मात दी।
एक अन्य मुकाबले में टॉप सीड आर्यन शाह ने नीदरलैंड्स के जिम हेंड्रिक्स के खिलाफ 6-2, 6-3 से सरल जीत दर्ज की।
रोहन मेहरा ने भी एक बड़ा उलटफेर करते हुए यूनाइटेड स्टेट्स के आठवें सीड प्रेस्टन ब्राउन को 6-4, 6-2 से हराया। अब दूसरे राउंड में उनका सामना हितेश चौहान से होगा।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों में आश्रव्य मेहरा को ऑस्ट्रेलियाएड्रियन आर्कन के हाथों 6-7, 5-7 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि तीसरे सीड चिराग दुहान भी अपना पहला राउंड मैच दिमित्री बेसोनोव से सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हार गए।
डबल्स मुकाबलों में माधविन कामथ और अजय मलिक ने जिम हेंड्रिक और फ्रीक वैन डोनसेलर की डच जोड़ी को 6-2, 6-1 से हराया, जबकि राउंडग्लास के विवान बिदासरिया और आश्रव्य मेहरा की भारतीय जोड़ी ने अपनी एकेडमी के साथी तनुश घिल्डियाल और आदित्य मोर को 7-5, 6-3 से मात दी।
आदित्य बालसेकर और मान केशरवानी ने आदित्य वर्धन दुद्दुपुडी और तरुण कर्रा के खिलाफ 6-1, 7-6 से आसान जीत हासिल की। वहीं, पार्थ अग्रवाल और उदित कंबोज की जोड़ी ने अनूप बंगार्गी और धर्मिल शाह की जोड़ी को 6-2, 6-2 से हराकर दूसरे राउंड में अपनी जगह बनाई।