क्या भुवनेश्वर कुमार के नाम है अनोखी उपलब्धि एशिया कप में?

सारांश
Key Takeaways
- भुवनेश्वर कुमार का एशिया कप में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड।
- टी20 एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज।
- 2025 में एशिया कप का हिस्सा नहीं हैं।
- अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक प्रदर्शन।
- भारतीय क्रिकेट के महत्वपूर्ण खिलाड़ी।
नई दिल्ली, 3 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है। इस बार यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा। यह तीसरी बार है जब एशिया कप का यह फ़ॉर्मेट अपनाया जा रहा है। अब तक खेले गए दो एशिया कप में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड है, जिसे कोई और गेंदबाज नहीं छू सका है।
भुवनेश्वर कुमार 2022 में हुए एशिया कप का हिस्सा थे। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 4 ओवर में मात्र 4 रन देकर 5 विकेट लिए थे। यह टी20 फॉर्मेट में एक पारी में पांच विकेट लेने का अनोखा रिकॉर्ड है। भुवनेश्वर ने जिस तरह का स्पेल फेंका था, उसे दोहराना किसी भी गेंदबाज के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण है। अब देखना यह है कि आगामी एशिया कप में क्या कोई गेंदबाज उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल होगा या नहीं।
टी20 फॉर्मेट में एशिया कप में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी भुवनेश्वर के नाम है। 2016 और 2022 में खेले गए दो संस्करणों में भुवी ने कुल 13 विकेट लिए हैं। हालांकि, भुवनेश्वर कुमार 2025 में एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।
भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय टीम के लिए तीनों प्रारूपों में खेला है। एक समय पर वह टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। नवंबर 2022 में भारत के लिए अंतिम बार खेलने वाले भुवनेश्वर ने 21 टेस्ट में 63, 121 वनडे में 141 और 87 टी20 में 90 विकेट लिए हैं।