क्या हरमनप्रीत और अमनजोत की जोड़ी ने महिला टी20 क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बनाया?
सारांश
Key Takeaways
- हरमनप्रीत कौर और अमनजोत कौर की रिकॉर्ड साझेदारी।
- भारतीय महिला टीम का 175 रन का स्कोर।
- हरमनप्रीत का 68 रन का योगदान।
- महिला टी20 क्रिकेट में अर्धशतकों की सूची में हरमनप्रीत की स्थिति।
- विपक्षी टीम के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भारत की जीत।
तिरुवनंतपुरम, 30 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला के पांचवें मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अमनजोत कौर के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी कर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है।
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार को भारतीय टीम 10.4 ओवर में 77 रनों पर 5 विकेट खो चुकी थी। इसके बाद, हरमनप्रीत कौर ने अमनजोत के साथ मिलकर 37 गेंदों में 61 रन की साझेदारी की और टीम को संभाला। इन दोनों की मदद से भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए।
यह टी20 क्रिकेट में भारतीय महिला टीम के लिए छठे विकेट या उससे निचले क्रम के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले, 2023 में ईस्ट लंदन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने 76 रन की साझेदारी की थी।
हरमनप्रीत कौर ने इस मुकाबले में कप्तानी पारी खेलते हुए 43 गेंदों में 1 छक्का और 9 चौकों के साथ 68 रन बनाए। यह उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 16वां अर्धशतक था। हरमनप्रीत इस फॉर्मेट में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाली भारतीय महिलाओं की सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
इस सूची में स्मृति मंधाना 33 अर्धशतकों के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि मिताली राज 17 अर्धशतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। जेमिमा रोड्रिग्स और शेफाली वर्मा 14-14 अर्धशतकों के साथ चौथे स्थान पर हैं।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को दूसरे ओवर की शुरुआत में ही शेफाली वर्मा (5) के रूप में बड़ा झटका लगा। इसके बाद डेब्यूटेंट जी कमलिनी (12) भी पवेलियन लौट गईं। आलम यह था कि टीम ने 77 रनों पर 5 विकेट खो दिए थे।
इसके बाद, कप्तान ने अमनजोत कौर के साथ मिलकर 61 रन की साझेदारी की। हरमनप्रीत 68 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि अमनजोत ने 18 गेंदों में 21 रन बनाए। इसके अलावा, अरुंधति रेड्डी ने 11 गेंदों में 27 रन की नाबाद पारी खेली।
विपक्षी टीम से कविशा दिलहारी, रश्मिका सेवंदी और चामरी अथापथु ने 2-2 विकेट निकाले, वहीं निमाशा मदुशानी ने 1 विकेट हासिल किया।