क्या एजबेस्टन में बारिश भारत के लिए 'विलेन' बन सकती है?

सारांश
Key Takeaways
- भारत को जीत के लिए सात विकेट की आवश्यकता है।
- बारिश का खतरा खेल पर भारी पड़ सकता है।
- कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 रन बनाए।
- दूसरी पारी में गिल ने 161 रन की पारी खेली।
- इंग्लैंड को जीत के लिए 536 रन चाहिए।
नई दिल्ली, 6 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। भारत-इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट अब निर्णायक मोड़ पर पहुँच चुका है, लेकिन रविवार को खेल शुरू होने से पहले सुबह बारिश ने दस्तक दे दी।
भारत इस मैच में सीरीज को 1-1 से बराबर करने की कोशिश में है और उसे जीत के लिए मात्र सात विकेट की आवश्यकता है। एजबेस्टन के इस मैदान पर भारत ने कभी भी कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। यदि भारत इस मुकाबले में जीत हासिल करता है, तो यह एक ऐतिहासिक पल होगा, लेकिन बारिश भारत के लिए एक असली 'विलेन' साबित हो सकती है।
'बीबीसी वेदर' के अनुसार, सुबह 9 बजे (स्थानीय समय) बारिश होने की संभावना 90 प्रतिशत है। इस कारण दिन की शुरुआत बारिश के साथ हो सकती है। यहां के मैदानकर्मी दिनभर खेल को सुनिश्चित करने के लिए व्यस्त रहेंगे।
सुबह 10 बजे तक बारिश की आशंका घटकर 65 प्रतिशत हो सकती है। अगले कुछ घंटों में यह 45 प्रतिशत या उससे कम रह सकती है।
हालांकि, दोपहर 2 बजे (स्थानीय समय) के आस-पास बारिश की संभावना केवल 20 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो दर्शाता है कि खेल के अंतिम चार घंटे बिना किसी रुकावट के खेले जा सकते हैं।
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 587 रन बनाए। इस पारी के दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 387 गेंदों में 269 रन जड़े।
इसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर समाप्त हुई। मेजबान टीम के लिए इस पारी में दो बल्लेबाजों ने 150 से ज्यादा रनों की पारी खेली।
भारत ने दूसरी पारी 427/6 के स्कोर पर घोषित की। इस पारी में एक बार फिर कप्तान गिल ने शतक जड़ते हुए 161 रन बनाए। चौथे दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड ने 16 ओवर खेले, जिसमें तीन विकेट गंवाकर 72 रन जोड़े हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए 536 रन की आवश्यकता है।