क्या 2026 में भारत में प्रमुख स्पोर्ट्स इवेंट्स का आयोजन होगा?
सारांश
Key Takeaways
- भारत में 2026 में कई महत्वपूर्ण खेलों का आयोजन होगा।
- खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता होगी।
- इन आयोजनों से भारत की खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।
- खेल प्रेमियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है।
- प्रत्येक इवेंट में भारी पुरस्कार राशि है।
नई दिल्ली, 2 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। भारत में इस वर्ष क्रिकेट, टेनिस, वेटलिफ्टिंग, शूटिंग और बैडमिंटन जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट्स का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विश्वभर के खिलाड़ी शामिल होंगे। आइए, इन इवेंट्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप: भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में 7 फरवरी से 8 मार्च तक मेंस टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा, जिसमें कुल 20 टीमें भाग लेंगी। इन टीमों को 5-5 के 4 समूहों में बांटा गया है।
एशियन चैंपियनशिप राइफल/पिस्टल: इसका आयोजन नई दिल्ली में 2 से 14 फरवरी के बीच होगा। इस प्रतियोगिता में सीनियर और जूनियर श्रेणियों के कई स्पर्धाएं होंगी, जिसमें शीर्ष निशानेबाज पेरिस ओलंपिक में क्वालीफिकेशन का टिकट पाने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
एटीपी चैलेंजर टूर 2026 के टेनिस टूर्नामेंट: भारत इस साल चार एटीपी चैलेंजर टूर इवेंट की मेजबानी करने जा रहा है। ये बेंगलुरु, चेन्नई, नई दिल्ली और पुणे में आयोजित किए जाएंगे। एटीपी चैलेंजर टूर पुरुषों के प्रोफेशनल टेनिस का दूसरा स्तर माना जाता है। यह एटीपी टूर के ठीक बाद आता है।
बेंगलुरु ओपन 5 से 10 जनवरी के बीच होगा, जबकि चेन्नई ओपन का आयोजन 9 से 15 फरवरी के बीच किया जाएगा। इसके बाद दिल्ली ओपन (16-22 फरवरी) और पुणे चैलेंजर एटीपी 75 (23 फरवरी-1 मार्च) के बीच आयोजित होगा।
एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप: अहमदाबाद में 1 से 10 अप्रैल के बीच एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2026 का आयोजन होगा। यह भारत में इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन (आईडब्ल्यूएफ) द्वारा निर्धारित नई वजन श्रेणियों के तहत होने वाली पहली एशियाई चैंपियनशिप होगी।
बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप: नई दिल्ली में 17 से 23 के बीच बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप का आयोजन होगा। इससे पहले भारत ने 2009 में हैदराबाद में इसकी मेजबानी की थी। देश में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन भारतीय बैडमिंटन की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा का प्रतीक है।
सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल सुपर 300: लखनऊ में 24 से 29 नवंबर के बीच सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट खेला जाएगा, जिसमें 20 देशों के 250 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस टूर्नामेंट में कुल लगभग 2 करोड़ 16 लाख रुपये की इनामी राशि है।