क्या भारत ने हारा लगातार १८वां टॉस, जानिए आखिरी जीत कब मिली?

Click to start listening
क्या भारत ने हारा लगातार १८वां टॉस, जानिए आखिरी जीत कब मिली?

सारांश

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में लगातार 18वां टॉस गंवा दिया है। जानें कब मिली थी टीम इंडिया को आखिरी जीत और क्या हैं आगामी मुकाबले की संभावनाएँ।

Key Takeaways

  • टीम इंडिया ने 18 टॉस हारने का रिकॉर्ड बनाया है।
  • आखिरी टॉस जीत 15 नवंबर 2023 को हुई थी।
  • 2025 में भारत ने 11 वनडे मैच खेले हैं।
  • टीम में बदलाव की आवश्यकता महसूस की गई है।
  • सिडनी में मौसम अनुकूल है, बारिश की संभावना नहीं।

सिडनी, २५ अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। भारत ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में टॉस गंवाया। इस हार के साथ ही टीम इंडिया ने लगातार टॉस हारने का नया अनचाहा रिकॉर्ड १८ बार तक पहुंचा दिया है।

भारतीय टीम ने आखिरी बार १५ नवंबर २०२३ को वनडे फॉर्मेट में टॉस जीती थी। उस समय टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीत हासिल की थी।

इसके बाद १९ नवंबर को टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में टॉस गंवाया। दिसंबर २०२३ में खेले गए सभी तीन मुकाबलों में भारत ने टॉस को खो दिया। वर्ष २०२४ में भारत ने केवल तीन वनडे मैच खेले। श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया ने मेजबान टीम के खिलाफ सीरीज के सभी मुकाबलों में टॉस हारकर सीरीज भी गंवा दी।

इस वर्ष २०२५ में भारत ने अब तक कुल ११ मैच खेले हैं। इस दौरान भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ३, बांग्लादेश के खिलाफ १, पाकिस्तान के खिलाफ १, न्यूजीलैंड के खिलाफ २ और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ४ मुकाबलों में टॉस गंवाए हैं।

हालांकि, टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के शुरुआती दो मैच हार चुकी है, लेकिन अभी भी उसके पास अंतिम मुकाबले को जीतकर सम्मान बनाए रखने का मौका है।

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया है। टीम इंडिया ने इस मैच में दो बदलाव किए हैं। अर्शदीप सिंह और नीतीश रेड्डी के स्थान पर कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम में जेवियर बार्टलेट के स्थान पर नाथन एलिस की वापसी हुई है।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मुकाबले में जबरदस्त रन देखने को मिल सकते हैं। यहां बुधवार को अधिकतम तापमान २४ डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान १७ डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। बारिश की कोई आशंका नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेला गया पहला वनडे मैच डकवर्थ लुईस नियम के तहत ७ विकेट से गंवाया, जबकि एडिलेड में उसे २ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

Point of View

यह स्पष्ट है कि भारत को अपनी रणनीतियों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। टॉस हारना एक चिंता का विषय है, लेकिन इससे कहीं अधिक महत्वपूर्ण है टीम का प्रदर्शन और आगामी मैचों में वापसी। हमें अपनी टीम पर विश्वास रखना चाहिए।
NationPress
25/10/2025

Frequently Asked Questions

भारत ने आखिरी बार कब टॉस जीता?
भारत ने आखिरी बार 15 नवंबर 2023 को वनडे फॉर्मेट में टॉस जीता था।
भारत ने कितने मैच खेले हैं 2025 में?
भारत ने 2025 में अब तक कुल 11 वनडे मैच खेले हैं।
टीम इंडिया के कौन से खिलाड़ी इस मैच में शामिल हुए हैं?
टीम इंडिया में अर्शदीप सिंह और नीतीश रेड्डी की जगह कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है।