क्या भारतीय महिला टीम का ऐलान वर्ल्ड कप के लिए हुआ, और शेफाली वर्मा को क्यों नहीं मिला मौका?

Click to start listening
क्या भारतीय महिला टीम का ऐलान वर्ल्ड कप के लिए हुआ, और शेफाली वर्मा को क्यों नहीं मिला मौका?

सारांश

भारतीय महिला टीम का ऐलान हुआ है जिसमें कुछ नए चेहरे शामिल हैं। क्या शेफाली वर्मा को नजरअंदाज करना सही है? जानिए पूरी जानकारी और टीम की संभावनाओं के बारे में।

Key Takeaways

  • महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए टीम में नए चेहरे शामिल हैं।
  • शेफाली वर्मा को जगह नहीं मिली, जो एक बड़ा बदलाव है।
  • टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के हाथ में है।
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज 14 सितंबर से शुरू होगी।
  • नए खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

मुंबई, 19 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। महिला वर्ल्ड कप 2025 के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान हो चुका है।

इस वर्ल्ड कप के लिए चयनित 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शेफाली वर्मा को जगह नहीं मिली है। टीम इंडिया की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी, जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी।

प्रतिका रावल और हरलीन देओल को शानदार प्रदर्शन के चलते विश्व कप टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा रेणुका सिंह ने भी टीम में स्थान पाया है।

सेलेक्टर्स ने क्रांति गौड़ और श्री चरणी को भी टीम में मौका दिया है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था।

विकेटकीपर-बल्लेबाज यास्तिका भाटिया भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में शामिल नहीं हो पाईं, लेकिन उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह दी गई है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 सितंबर से तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। पहला मैच न्यू चंडीगढ़ में खेला जाएगा। अगला मुकाबला 17 सितंबर को इसी स्थान पर होगा। 20 सितंबर को दोनों टीमें दिल्ली में आमने-सामने होंगी।

इसके बाद 30 सितंबर से वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। पहले ही दिन भारत का सामना श्रीलंका से होगा।

महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर) और स्नेह राणा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर) और स्नेह राणा

राष्ट्र प्रेस

आरएसजी

Point of View

हम भारतीय महिला क्रिकेट टीम के इस चयन को सकारात्मक दृष्टिकोण से देखते हैं। नई प्रतिभाओं को मौका देना टीम के भविष्य को संवारने में मदद करेगा। हमें उम्मीद है कि ये खिलाड़ी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे।
NationPress
23/08/2025

Frequently Asked Questions

भारतीय महिला टीम में कौन-कौन खिलाड़ी शामिल हैं?
भारतीय महिला टीम में हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर) और स्नेह राणा शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज कब शुरू होगी?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 14 सितंबर से शुरू होगी।
शेफाली वर्मा क्यों नहीं हैं टीम में?
शेफाली वर्मा को इस बार चयनकर्ताओं ने स्थान नहीं दिया है, जो उनके प्रदर्शन पर निर्भर करता है।