क्या सीआईएसएफ ने महिला कयाकिंग टीम के प्रेसिडेंट कप 2025 में प्रदर्शन को सराहा?

Click to start listening
क्या सीआईएसएफ ने महिला कयाकिंग टीम के प्रेसिडेंट कप 2025 में प्रदर्शन को सराहा?

सारांश

महिला कयाकिंग टीम ने प्रेसिडेंट कप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया, जहाँ उन्होंने 47 पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। यह चैंपियनशिप उत्तराखंड के टिहरी डैम में आयोजित हुई थी। जानिए इस टीम की उपलब्धियों और सरकार की प्रतिक्रिया के बारे में।

Key Takeaways

  • महिला कयाकिंग टीम ने 47 पदक जीते।
  • चैंपियनशिप टिहरी डैम में आयोजित हुई।
  • सीआईएसएफ की सराहना की गई।
  • 21 देशों ने भाग लिया।
  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने विजेताओं को सम्मानित किया।

देहरादून, 2 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की महिला कयाकिंग स्पोर्ट्स टीम ने प्रेसिडेंट कप 2025 में अद्वितीय प्रदर्शन किया है। यह चैंपियनशिप उत्तराखंड के टिहरी डैम में आयोजित हुई, जहां भारत की टीम ने 47 पदक जीतकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।

28-30 नवंबर 2025 तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने 18 स्वर्ण, 17 रजत और 12 कांस्य सहित कुल 47 पदक जीते।

सीआईएसएफ ने महिला कयाकिंग स्पोर्ट्स टीम के अद्वितीय प्रदर्शन की सराहना की है।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा जारी बयान में कहा गया, "हमें गर्व का अनुभव हो रहा है कि 2025 में बनी नई महिला कयाकिंग स्पोर्ट्स टीम ने प्रेसिडेंट कप 2025 में अद्वितीय प्रदर्शन किया है। अपनी शुरुआत के पहले साल में ही, सीआईएसएफ महिला टीम ने उच्च हुनर, अनुशासन और पक्का इरादा दिखाया है, जो खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन को बढ़ावा देने के हमारे प्रयासों का प्रतिबिंब है।"

इस अंतरराष्ट्रीय कयाकिंग चैंपियनशिप में 21 देशों ने भाग लिया। दुनिया भर के शीर्ष प्रोफेशनल कयाकर्स इस प्रतियोगिता में शामिल हुए। कुल मिलाकर लगभग 300 एथलीट इस चैंपियनशिप का हिस्सा बने।

महिला वर्ग में एल/एचसी/जीडी ख्वाइराकपम धनमंजुरी और एल/एचसी/जीडी मनस्विनी स्वैन ने के4 (500 मीटर) में स्वर्ण पदक जीता। वहीं एल/एचसी/जीडी फैरेम्बन सोनिया देवी ने के4 (200 मीटर) में एक स्वर्ण पदक जीता।

भारतीय टीम ने के1 (1000 मीटर) और के2 (500 मीटर) में रजत पदक जीते।

सर्बिया ने 5 स्वर्ण पदक सहित कुल 7 पदक लेकर दूसरा और कजाकिस्तान ने 4 स्वर्ण सहित 10 पदक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विजेता खिलाड़ियों और टीमों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि टिहरी झील अब अंतरराष्ट्रीय साहसिक खेलों का प्रमुख स्थल बन गई है। भविष्य में इस झील में एशियाई और कॉमनवेल्थ जैसे खेलों की जलक्रीड़ा आयोजित की जा सकेगी।

Point of View

जो न केवल खेल के क्षेत्र में बल्कि समाज में महिलाओं की भूमिका को भी प्रोत्साहित करता है। यह उपलब्धि भारत के लिए गर्व का विषय है, और हमें उम्मीद है कि ऐसी और महिला टीमें आगे आएंगी।
NationPress
08/12/2025

Frequently Asked Questions

सीआईएसएफ की महिला कयाकिंग टीम ने कितने पदक जीते?
सीआईएसएफ की महिला कयाकिंग टीम ने प्रेसिडेंट कप 2025 में कुल 47 पदक जीते।
प्रेसिडेंट कप 2025 कब आयोजित हुआ?
प्रेसिडेंट कप 2025 की चैंपियनशिप 28-30 नवंबर 2025 तक आयोजित हुई।
Nation Press