क्या अनघा देशपांडे बनीं दिल्ली कैपिटल्स की सहायक कोच महिला प्रीमियर लीग 2026 में?
सारांश
Key Takeaways
- अनघा देशपांडे बनीं दिल्ली कैपिटल्स की सहायक कोच।
- जेमिमा रोड्रिग्स को बनाया गया नया कप्तान।
- अनघा का अनुभव महिला क्रिकेट में महत्वपूर्ण रहेगा।
- दिल्ली कैपिटल्स की कोचिंग टीम को मजबूत किया गया।
नई दिल्ली, 25 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। महिला प्रीमियर लीग 2026 से पहले दिल्ली कैपिटल्स अपनी कोचिंग टीम को और अधिक सशक्त बनाने में लगी हुई है। टीम ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनघा देशपांडे को सहायक कोच के रूप में नियुक्त किया है। अनघा ने लिसा कीटली की जगह ली है। सहायक कोच के रूप में अपनी नई भूमिका पर अनघा ने कहा कि वह टीम को पहला खिताब दिलाने का प्रयास करेंगी।
राष्ट्र प्रेस से बातचीत करते हुए अनघा देशपांडे ने कहा, "यह मेरे लिए एक बेहतरीन अवसर है। मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा जो भविष्य में मेरे काम आएगा। मैंने उन्हें तीन साल तक ट्रॉफी जीतने के लिए प्रयास करते देखा है। मुझे उम्मीद है कि मैं इस बार उन्हें ट्रॉफी दिलाने में मदद कर पाऊंगी।"
दिल्ली कैपिटल्स ने जेमिमा रोड्रिग्स को अगले सत्र के लिए नया कप्तान नियुक्त किया है। इस पर अनघा ने कहा, "मैंने उन्हें मुंबई की कप्तानी करते हुए देखा है। उन्हें लीडर कहने के लिए किसी टैग की आवश्यकता नहीं है। वह कप्तान बनने की पूरी हकदार हैं।"
दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच बनने से पहले, अनघा उत्तराखंड की कोच रह चुकी हैं और बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस द्वारा आयोजित विभिन्न ज़ोनल और नेशनल लेवल असाइनमेंट में भी काम कर चुकी हैं।
अनघा ने 2008 से 2014 के बीच भारतीय टीम के लिए 23 वनडे और 8 टी20 मैच खेले हैं। दोनों फॉर्मेट मिलाकर उनके नाम 483 रन हैं। वह एक विकेटकीपर बल्लेबाज थीं और व्हाइट-बॉल क्रिकेट में 16 कैच और 21 स्टंपिंग की हैं। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने महाराष्ट्र, रेलवे, गुजरात, और पुडुचेरी के लिए खेला।
राष्ट्र प्रेस से मिली जानकारी के अनुसार, 1993 से 2005 के बीच भारत के लिए 8 टेस्ट और 65 वनडे खेल चुकीं अंजू जैन दिल्ली की बल्लेबाजी कोच बन सकती हैं। अंजू ने लीग के पहले दो सत्रों में यूपी वॉरियर्स के सहायक कोच के रूप में कार्य किया है। अंजू ने भारतीय टीम को भी कोचिंग दी है और महिला चयन समिति की अध्यक्षता भी की है।