क्या दिल्ली कैपिटल्स के साथ घर जैसा अनुभव कर रहीं हैं श्री चरणी?
सारांश
Key Takeaways
- श्री चरणी की वापसी ने टीम में नई ऊर्जा भरी है।
- दिल्ली कैपिटल्स ने 1.3 करोड़ रुपये में उन्हें अपने साथ रखा है।
- स्नेह राणा का आत्मविश्वास और टीम की मजबूती पर जोर।
- उत्साही युवा खिलाड़ियों का योगदान टीम की सफलता में महत्वपूर्ण होगा।
- दिल्ली कैपिटल्स की मजबूत टीम कॉम्बिनेशन का उत्साह।
नई दिल्ली, 28 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय स्पिनर श्री चरणी को आने वाली विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने 1.3 करोड़ रुपये में अपने साथ बनाए रखा है। श्री चरणी ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्हें यहां घर जैसा अनुभव हो रहा है।
श्री चरणी ने वर्ष 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ डब्ल्यूपीएल में डेब्यू किया था, तब उन्हें ऑक्शन में 55 लाख रुपये में टीम में शामिल किया गया था।
भारतीय स्पिनर ने डिज्नीहॉटस्टार पर कहा, "मैं दिल्ली कैपिटल्स के साथ लौटकर बेहद खुश हूं। यह यहां घर जैसा लगता है। इस टीम के लिए खेलना मेरे लिए बहुत खास है। मुझे गर्व है कि मैं फिर से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बन रही हूं। यह मेरे लिए अपनी क्षमता साबित करने का एक और मौका है। मैं दिल्ली कैपिटल्स के लिए आभारी हूं और एक सफल सीजन की उम्मीद कर रही हूं। मुझे बस यह उम्मीद है कि हमारे लिए यह सीजन सबसे बेहतरीन हो।"
श्री चरणी के साथ, दिल्ली कैपिटल्स ने बॉलिंग ऑलराउंडर स्नेह राणा को भी टीम में शामिल किया है।
स्नेह राणा आगामी सीजन को लेकर आत्मविश्वास से भरी हैं। उन्होंने कहा, "यह टीम कॉम्बिनेशन बहुत मजबूत और प्रभावशाली है। श्री चरणी दिल्ली की एक बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं। मुझे यकीन है कि वह इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करेंगी। मुझे उम्मीद है कि हमारा सीजन शानदार रहेगा और हम अंततः ट्रॉफी उठाएंगे।"
स्नेह ने आगे कहा, "मैं दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने और यह नया अवसर मिलने पर बहुत खुश हूं। मैं नए साथियों के साथ टीम बनाने के लिए उत्सुक हूं। यह एक अद्भुत अनुभव होगा। दिल्ली के पास शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स जैसी प्रतिभाशाली बल्लेबाजें हैं। मैं उनके साथ खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं।"
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल खिलाड़ी हैं: शेफाली वर्मा, एनाबेल सदरलैंड, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजैन कप्प, श्री चरणी, चिनेल हेनरी, लौरा वोल्वाईट, निकी प्रसाद, स्नेह राणा, तानिया भाटिया, लिजेल ली, दीया यादव, ममता, नंदिनी शर्मा, लूसी हैमिल्टन, मिन्नू मणि।