क्या हम जो हासिल करना चाहते थे, वो नहीं कर पाए? एशेज गंवाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का बयान
सारांश
Key Takeaways
- इंग्लैंड ने एशेज 2025-26 में लगातार तीन मैच हारे हैं।
- बेन स्टोक्स की कप्तानी में टीम को नई दिशा की आवश्यकता है।
- इंग्लैंड को अपनी खेल शैली में बदलाव लाना होगा।
- एडिलेड टेस्ट में हार से इंग्लैंड का सपना और लंबा हो गया है।
एडिलेड, 21 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। ऑस्ट्रेलिया में चल रही एशेज 2025-26 में इंग्लैंड को एक और हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड, जो पहले पर्थ और ब्रिसबेन में हार चुकी थी, ने एडिलेड में खेले गए तीसरे मुकाबले में भी 82 रन से हार का सामना किया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है। इंग्लैंड का 2015 से एशेज जीतने का सपना अब और लंबा हो गया है। एडिलेड टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स बेहद निराश नजर आए।
मैच के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेन स्टोक्स ने कहा, "जाहिर है, यह बहुत बुरा है। हम निराश हैं कि हम यहां जो करना चाहते थे, वो हासिल नहीं कर पाए। हमारे सामने अभी दो और मैच हैं। इंग्लैंड के लिए खेलना ही अपने आप में बड़ी अच्छी बात है। हम सीरीज हार चुके हैं, लेकिन सीरीज में हमारे पास करने के लिए बहुत कुछ बचा हुआ है।"
स्टोक्स ने कहा, "फिलहाल कुछ भी सकारात्मक देखना मुश्किल है, लेकिन इस सप्ताह जो भी देखा उसमें से कुछ सकारात्मक देखना चाहूंगा। हम जीत के करीब थे, लेकिन काफी करीब नहीं। जब आपको गेम जीतना हो तो करीब होने से कुछ नहीं होता।"
इंग्लैंड अपने बैजबॉल स्टाइल के कारण लंबे समय से आलोचना का शिकार रहा है। इसकी वजह टेस्ट फॉर्मेट में बड़ी टीमों के खिलाफ सफलता का न मिलना है। इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भी टीम को खेलने के तरीके में बदलाव करने की सलाह दे चुके हैं।
इंग्लैंड के पास एडिलेड टेस्ट को जीतकर सीरीज में वापसी का एक अवसर था। अगर दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने क्रीज पर रुकने का जज्बा दिखाया होता, तो मैच का परिणाम उनके पक्ष में जा सकता था।
एडिलेड टेस्ट पर गौर करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 371 रन बनाए थे। इंग्लैंड दूसरी पारी में 286 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 349 रन बनाकर इंग्लैंड को जीत के लिए 435 रन का लक्ष्य दिया था। इंग्लैंड 352 पर सिमट गई और मैच 82 रन से हार गई।