क्या बांग्लादेश गॉल टेस्ट में श्रीलंका पर बढ़त बना सकेगा? मेहदी हसन की स्थिति पर नजर

सारांश
Key Takeaways
- बांग्लादेश की टीम गॉल में श्रीलंका के खिलाफ खेल रही है।
- मुख्य ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज की स्वास्थ्य स्थिति पर नजर।
- कप्तान नजमुल हुसैन शांतो का विश्वास।
- गॉल में पिच से मिलने वाले अवसरों का लाभ उठाना।
- टीम में अनुभवी खिलाड़ियों का योगदान।
गॉल, १६ जून (राष्ट्र प्रेस)। बांग्लादेश की क्रिकेट टीम मंगलवार से गॉल में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला खेलने जा रही है। सभी की निगाहें मुख्य ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज पर हैं, जो अभी भी बुखार की वजह से चिकित्सकों की निगरानी में हैं।
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, "मेहदी अभी भी चिकित्सकीय देखरेख में हैं। उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है। लेकिन, उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का फैसला मैच शुरू होने से पहले उनकी स्थिति के आधार पर किया जाएगा। उनकी मौजूदगी टीम के लिए महत्वपूर्ण है।"
कप्तान ने विश्वास व्यक्त किया कि बल्लेबाज गॉल में पिच के टूटने और स्पिन के अनुकूल होने से पहले शुरुआती बढ़त का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्पिन खेलना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन गॉल में पहले दो या तीन दिनों में बहुत सारे रन भी बनते हैं। हम उस अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं।
बांग्लादेश ने आखिरी बार गॉल में २०१७ में टेस्ट खेला था। शांतो ने २०२१ के दौरे पर पल्लेकेले में श्रीलंका में अपना पहला टेस्ट शतक भी बनाया था।
कप्तान ने बताया कि हम शाकिब अल हसन और तमिम इकबाल जैसे अहम खिलाड़ियों के बिना खेल रहे हैं। हमारी टीम निर्माण की प्रक्रिया से गुजर रही है। लेकिन, मुझे यकीन है कि टीम में कुछ अनुभवी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
मेहदी हसन मिराज, जो निचले क्रम के बेहतरीन बल्लेबाज और एक उत्कृष्ट स्पिनर हैं, श्रीलंका की स्पिन पिच पर टीम के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। २७ वर्षीय इस खिलाड़ी ने ५३ टेस्ट में २,०६८ रन बनाने के साथ ही २०५ विकेट भी लिए हैं।