क्या सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की बल्लेबाजी में छिपी ताकत का राज बताया?
सारांश
Key Takeaways
- विराट कोहली ने 135 रन बनाए और 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने।
- गावस्कर ने कोहली की तकनीक की सराहना की।
- विकेटों के बीच तेज़ रनिंग पर जोर दिया गया।
- भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में बढ़त बनाई।
- अगला वनडे मैच 3 दिसंबर को रायपुर में होगा।
नई दिल्ली, 1 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की अनुशासित और सोच-समझकर खेलने की शैली की प्रशंसा की है, जिन्होंने रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 135 रन की शानदार पारी खेली। भारत ने इस मैच को जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। कोहली को 'प्लेयर ऑफ द मैच' के रूप में चुना गया।
विराट कोहली ने 120 गेंदों में 11 चौके और 7 छक्कों की मदद से 135 रन बनाए। उनकी इस बेहतरीन पारी के कारण भारत ने 8 विकेट खोकर 349 रन बनाए, जबकि साउथ अफ्रीकी टीम 49.2 ओवर में 332 रन पर सिमट गई।
कोहली की तकनीक और मानसिकता पर चर्चा करते हुए गावस्कर ने कहा कि यह करिश्माई खिलाड़ी इसलिए सफल होता है क्योंकि वह अपने खेल को समझता है।
गावस्कर ने जियोस्टार पर कहा, "कोहली उस तरह के बल्लेबाज नहीं हैं जो सीधे धमाका कर सकते हैं। कुछ बल्लेबाज ऐसा कर सकते हैं, लेकिन कोहली जानते हैं कि यह उनकी ताकत नहीं है। उनकी असली ताकत कवर्स के ऊपर से शॉट मारना, स्ट्रेट ड्राइव और फ्लिक शॉट खेलना है। कभी-कभी वह स्क्वायर-लेग या मिड-विकेट के ऊपर से बॉटम-हैंड फ्लिक करके छक्का मारते हैं, जो बैटिंग का सबसे सुरक्षित तरीका है।"
गावस्कर ने कोहली की विकेटों के बीच शानदार रनिंग का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा, "विकेटों के बीच रनिंग बहुत महत्वपूर्ण है। सिंगल्स किसी भी फॉर्मेट में बैटिंग का आधार होते हैं। भले ही दूसरे छोर पर बल्लेबाज जल्दी रन बनाना चाहते हों, कोहली टीम की ज़रूरत के अनुसार खेलते हैं।"
टेस्ट सीरीज 0-2 से हारने के बाद, टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। दोनों देशों के बीच अगला वनडे मैच 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा।