क्या सेनुरन मुथुसामी ने गुवाहाटी टेस्ट में अपने करियर का पहला शतक लगाया?
सारांश
Key Takeaways
- सेनुरन मुथुसामी का पहला टेस्ट शतक
- साउथ अफ्रीका का मजबूत स्कोर
- भारत को जीत की आवश्यकता
गुवाहाटी, 23 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। सेनुरन मुथुसामी की शानदार शतकीय पारी के चलते साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में एक शानदार स्कोर की ओर कदम बढ़ा दिया है। मेहमान टीम ने दूसरे सेशन तक 7 विकेट के नुकसान पर 428 रन बना लिए हैं।
बाएं हाथ के बल्लेबाज सेनुरन मुथुसामी ने 203 गेंदों में 2 छक्कों और 10 चौकों के साथ 107 रन की पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक है। वर्तमान में, वह मारको जानसेन के साथ आठवें विकेट के लिए 99 गेंदों में 94 रन जोड़ चुके हैं।
बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में जारी इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। एडेन मार्करम और रयान रिकेल्टन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की। मार्करम 38 रन बनाकर आउट हुए। इसी स्कोर पर रिकेल्टन (35) भी अपना विकेट गंवा बैठे।
इसके बाद, ट्रिस्टन स्टब्स ने कप्तान टेंबा बावुमा के साथ तीसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़कर टीम को संभाला। टेंबा 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे, और कुछ समय बाद स्टब्स (49) भी आउट हो गए।
साउथ अफ्रीका ने 246 के स्कोर तक 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद, सेनुरन मुथुसामी ने काइल वेरेन के साथ सातवें विकेट के लिए 88 रन जोड़ते हुए टीम को 300 के पार पहुँचाया। वेरेन 5 चौकों के साथ 45 रन बनाकर आउट हुए, उसके बाद मुथुसामी (नाबाद 107) ने मारको जानसेन (नाबाद 51) के साथ मिलकर टीम को 400 के पार पहुँचाया।
इस मौके पर, भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इसके अलावा, रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट अपने नाम किए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट हासिल किया।
वर्तमान में, टीम इंडिया दो मुकाबलों की सीरीज में 0-1 से पीछे है। कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 30 रन से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इंडिया गुवाहाटी टेस्ट को जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी करना चाहेगी।