क्या हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ की बल्लेबाजी बेमिसाल थी? : जोनाथन ट्रॉट

सारांश
Key Takeaways
- हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने मिलकर 303 रन की साझेदारी की।
- भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाकर मजबूत स्थिति बनाई।
- जोनाथन ट्रॉट ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की प्रशंसा की।
- इंग्लैंड ने 84/5 से 407 रन तक पहुंचने में सफलता पाई।
- भारत को अपनी गेंदबाजी और कप्तानी में सुधार की आवश्यकता है।
नई दिल्ली, 5 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ की अद्भुत पारियों की भरपूर प्रशंसा की है, जिन्होंने भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में १५०+ रन बनाए। ट्रॉट ने इन दोनों की बल्लेबाजी को बेमिसाल बताया है।
हैरी ब्रूक ने २३४ गेंदों में १५८ रन बनाए, जबकि जेमी स्मिथ ने २०७ गेंदों में नाबाद १८४ रन की पारी खेली। एक समय मेजबान टीम का स्कोर ८४/५ था, लेकिन यहां से इन दोनों बल्लेबाजों के बीच ३०३ रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को ४०७ रन तक पहुंचा दिया।
ट्रॉट ने 'जियो-हॉटस्टार' पर कहा, "मैं एक बात कह सकता हूं कि इस टेस्ट के तीसरे दिन का खेल देखने वाले सभी फैंस पूरी तरह से संतुष्ट थे। क्रिकेट की गुणवत्ता शानदार थी। हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ की बल्लेबाजी बेमिसाल थी।"
उन्होंने आगे कहा, "हां, हम कप्तानी और गेंदबाजी की लेंथ को लेकर कुछ सवाल जरूर उठा सकते हैं, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों को भी इसका श्रेय देना होगा। फिर जिस तरह से भारत दूसरी पारी में उतरा, उससे साफ था कि ड्रेसिंग रूम में ‘इंटेंट’ को लेकर चर्चा हुई थी। टीम का मकसद आक्रामक रहना था।"
एजबेस्टन में जारी इस मुकाबले में भारत ने पहली पारी में ५८७ रन बनाए। टीम के लिए शुभमन गिल ने कप्तानी पारी खेलते हुए २६९ रन बनाए, जबकि रवींद्र जडेजा ने ८९ और यशस्वी जायसवाल ने ८७ रन की पारी खेली।
इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ८४ के स्कोर तक अपने पांच विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन यहां से हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने मजबूत साझेदारी करते हुए टीम को फॉलोऑन के खतरे से बाहर निकाल दिया। इंग्लैंड ने इस पारी में ८९.३ ओवरों का सामना किया और ४०७ रन बनाए।
चौथे दिन भारत ने लंच ब्रेक तक तीन विकेट के नुकसान पर १७७ रन बना लिए हैं।