क्या हरियाणा सरकार ने पैरा एथलीटों को 31.72 करोड़ का नकद पुरस्कार देकर इतिहास रचा?

सारांश
Key Takeaways
- हरियाणा सरकार ने 31.72 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया।
- 17 पैरा एथलीटों को सम्मानित किया गया।
- स्वास्थ्य मंत्री ने खिलाड़ियों पर गर्व जताया।
- गोल्ड मेडलिस्ट को 3 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार मिला।
- 1500 खेल नर्सरियां खोली गई हैं।
चंडीगढ़, 30 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। हरियाणा सरकार ने चौथे पैरा एशियन गेम्स-2022 में भाग लेने वाले 17 खिलाड़ियों को मिलाकर कुल 31.72 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया है। स्वास्थ्य मंत्री और पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष आरती सिंह राव ने खिलाड़ियों पर गर्व जताते हुए कहा कि हरियाणा देश के एथलीटों को सबसे ज्यादा प्रोत्साहन देने वाला राज्य है।
आरती सिंह राव ने 'राष्ट्र प्रेस' से बातचीत में कहा, "मुख्यमंत्री की ओर से 31 करोड़ से अधिक की राशि जारी की गई है। यह सभी खिलाड़ियों के बैंक खातों में जमा हो चुकी है। इससे पैरा एथलीट्स अत्यंत खुश हैं। ये एथलीट भविष्य में भी अपने देश का नाम रोशन करेंगे।"
उन्होंने कहा, "हमारे पैरा एथलीट्स ने देश का मान बढ़ाया है। हमें उन पर गर्व है। हरियाणा अपने खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा प्रोत्साहित करने वाला राज्य है।"
हरियाणा सरकार ने विभिन्न जिलों के 13 खिलाड़ियों को 19 करोड़ 72 लाख 50 हजार रुपये, जबकि चार खिलाड़ियों को 12 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया। गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को तीन करोड़, सिल्वर मेडल विजेताओं को 1.50 करोड़, और कांस्य पदक75 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।
हरियाणा सरकार की ओर से पैरा बैडमिंटन में स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाले नितेश कुमार को 4.5 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार मिला है, जबकि गोल्ड मेडलिस्ट रमन शर्मा, प्रवण सूरमा, सुमित (एथलेटिक्स) और तरुण ढिल्लो (पैरा बैडमिंटन) को तीन-तीन करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया गया।
योगेश कथुनिया, सरिता अढाना, पूजा सहित कई खिलाड़ियों को रजत पदक जीतने पर 1.5-1.5 करोड़ रुपये मिले, जबकि जसबीर (एथलेटिक्स), अंजू बाला (पैरा लॉन बॉल), जयदीप (कैनोइंग) को भागीदारी के लिए 7.5-7.5 लाख रुपये दिए गए हैं।
हरियाणा में 1500 खेल नर्सरियां खोली गई हैं, ताकि खिलाड़ी अभ्यास से वंचित न रहें। इसके साथ ही प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के साथ खेल के दौरान चोटिल होने पर उनके खर्च का वहन भी कर रही है।