क्या दीप्ति शर्मा बनीं नंबर वन टी20 गेंदबाज, मंधाना को हुआ एक स्थान का नुकसान?
सारांश
Key Takeaways
- दीप्ति शर्मा बनीं नंबर वन टी20 गेंदबाज।
- स्मृति मंधाना को वनडे में हुआ नुकसान।
- महिलाओं की रैंकिंग में प्रमुख बदलाव।
नई दिल्ली, 23 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रमुख ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने टी20 प्रारूप में नई नंबर वन गेंदबाज का खिताब हासिल किया है।
दीप्ति शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि प्राप्त की है। शीर्ष दस में दीप्ति एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड और तीसरे स्थान पर पाकिस्तान की सादिया इकबाल हैं। दोनों ने 1-1 स्थान की हानि झेली है। चौथे स्थान पर इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टन और पांचवें पर लॉरेन बेल हैं। छठे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की एन मल्बा, सातवें पर ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वॉरहेम, आठवें पर इंग्लैंड की चॉर्ली डेन, नौवें पर वेस्टइंडीज की एफी फ्लेचर और दसवें पर पाकिस्तान की नशरा संधु मौजूद हैं।
महिलाओं की नई वनडे रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने एक बार फिर स्मृति मंधाना को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन स्थान प्राप्त किया है। उन्हें एक स्थान का लाभ हुआ है। मंधाना दूसरे स्थान पर हैं, जिससे उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है।
तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर, चौथे स्थान पर नट सेवियर ब्रंट, पांचवें पर ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी, छठे पर ऑस्ट्रेलिया की एलीसा हिली, सातवें पर न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन, आठवें पर ऑस्ट्रेलिया की एल्सी पेरी, नौवें पर हेली मैथ्यूज और दसवें पर भारत की जेमिमा रोड्रिग्ज हैं। रोड्रिग्ज को पांच स्थान का लाभ हुआ है। शेफाली वर्मा दसवें स्थान पर हैं, उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है।