क्या इस बार विश्व कप हमारा होगा? भारत-दक्षिण अफ्रीका फाइनल को लेकर लड़कियों में भारी उत्साह
सारांश
Key Takeaways
- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में जगह बनाई है।
- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला होगा।
- टीम को समर्पण और संयम से खेलना होगा।
- सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने का गर्व।
- लड़कियों में उत्साह और आशा की लहर।
नई दिल्ली, 1 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। आगामी रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम की खिताबी जीत के लिए देशभर में प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो चुका है। बेंगलुरु और वाराणसी में लड़कियों के बीच इस फाइनल को लेकर जोश देखा जा रहा है।
वाराणसी में स्कूली छात्राएं तिरंगा लेकर एकत्रित हुईं और उन्होंने भारत की जीत के लिए प्रार्थना की।
राष्ट्र प्रेस से बात करते हुए देवेशी आनंद ने कहा, "भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में जगह बनाई है। सेमीफाइनल में जेमिमा रोड्रिग्स की यादगार बल्लेबाजी ने हमें फाइनल में पहुंचाया। इस बार विश्व कप हमारा होगा।"
सिद्रा फातिमा ने कहा, "हम अत्यंत उत्साहित हैं। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बनाई है। हमें विश्वास है कि हम चैंपियन बनेंगे।"
सृष्टि जायसवाल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने हमेशा महिला विश्व कप जीते हैं, लेकिन इस बार भारतीय टीम ने उन्हें हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। हम टीम इंडिया के लिए उत्साह से चियर करेंगे।
बेंगलुरु की युवा क्रिकेटर आकांक्षा ने कहा कि जिस तरह से भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल की, वह हमारे लिए प्रेरणा है। मुझे उम्मीद है कि भारतीय टीम फाइनल में भी ऐसा प्रदर्शन करेगी।
आन्या ने कहा, "भारतीय टीम बहुत अच्छा खेल रही है। हमें फाइनल में उनकी पूरी सहायता करनी होगी। टीम को अपने क्षेत्ररक्षण पर ध्यान देना होगा। बड़े मैचों में घबराहट होती है, लेकिन संयम से खेलना होगा। सेमीफाइनल में हम ने 339 का लक्ष्य पूरा किया। अगर फाइनल में 300 से ऊपर का स्कोर बनाते हैं, तो यह काफी होगा।"
अकुल ने कहा कि पहले बल्लेबाजी करते समय भारतीय टीम को 300 से ऊपर रन बनाने का प्रयास करना चाहिए। सकारात्मक सोच के साथ खेलेंगे, तो जीत निश्चित है।
महिला विश्व कप का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।