क्या जूनियर इंटरनेशनल ग्रां प्री में मिक्स्ड डबल्स में भारत का गोल्ड मेडल पक्का है?

Click to start listening
क्या जूनियर इंटरनेशनल ग्रां प्री में मिक्स्ड डबल्स में भारत का गोल्ड मेडल पक्का है?

सारांश

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने जूनियर इंटरनेशनल ग्रां प्री में अपनी ताकत दिखाई। मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड मेडल और विमेंस डबल्स में फाइनल में जगह बनाई। जानिए इस अद्भुत यात्रा के बारे में।

Key Takeaways

  • भारत ने मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड मेडल जीता।
  • महिलाओं के डबल्स में फाइनल में पहुंची।
  • भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

पुणे, 30 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शनिवार को स्वर्गीय सुशांत चिपलकट्टी इंडिया जूनियर इंटरनेशनल ग्रां प्री में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड मेडल सुनिश्चित कर लिया है। इसके साथ ही महिलाओं के डबल्स फाइनल में भी स्थान बना लिया है।

पीई सोसाइटी के मॉडर्न पीडीएमबीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मिक्स्ड डबल्स में सी. लालरामसांगा और तारिणी सूरी ने जापान के शुजी सवाडा और आओई बन्नो को 19-21, 21-12, 21-13 से शिकस्त दी। यह मुकाबला 49 मिनट तक चला।

दूसरे सेमीफाइनल में वंश देव और श्रावणी वालेकर ने शानदार वापसी करते हुए हमवतन बोर्निल आकाश चांगमई और जेनिथ एबिगेल को 16-21, 21-13, 21-19 से मात दी।

दोनों भारतीय जोड़ियों के फाइनल में पहुंचने से यह तय हो गया है कि मिक्स्ड डबल्स का गोल्ड भारत के ही नाम होगा।

विमेंस डबल्स में आन्या बिष्ट-एंजेल पुनेरा की जोड़ी ने जापान की अनरी यामानाका और सोना योनेमोटो की जोड़ी को 21-19, 22-24, 21-15 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। यह मुकाबला 1 घंटे 22 मिनट तक चला।

अब भारतीय जोड़ी फाइनल में जापान की पाँचवीं वरीयता प्राप्त आओई बन्नो और युजू उएनो से भिड़ेगी।

इस बीच, सेमीफाइनल में प्रतिस्पर्धा कर रहे अन्य भारतीय शटलर अपने प्रतिद्वंद्वियों से हार गए। इसके साथ ही उनके टूर्नामेंट में अभियान समाप्त हो गया।

विमेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में गैर-वरीयता प्राप्त भारतीय शटलर दीक्षा सुधाकर ने थाईलैंड की नौवीं वरीयता प्राप्त पिमचानोक सुथिविरियाकुल को 21-11, 19-21, 21-9 से शिकस्त दी। वहीं, दियांका वाल्डिया ने हमवतन ऋषिका नंदी को 21-9, 13-21, 21-12 से हराया।

मिक्स्ड डबल्स क्वार्टर फाइनल में भारत के बोर्निल आकाश चांगमई-जेनिथ एबिगेल की जोड़ी ने भव्य छाबड़ा और एंजेल पुनेरा की जोड़ी को 23-21, 21-17 से शिकस्त दी।

यह टूर्नामेंट पुणे डिस्ट्रिक्ट मेट्रोपॉलिटन बैडमिंटन एसोसिएशन (पीडीएमबीए) की ओर से बीडब्ल्यूएफ, बीएआई और एमबीए के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भारतीय जूनियर खिलाड़ियों ने उलटफेरों के साथ दबदबा बनाया हुआ है।

Point of View

NationPress
31/08/2025

Frequently Asked Questions

भारत ने जूनियर इंटरनेशनल ग्रां प्री में कितने गोल्ड मेडल जीते?
भारत ने मिक्स्ड डबल्स में एक गोल्ड मेडल जीता है।
इस टूर्नामेंट का आयोजन कहाँ हुआ?
यह टूर्नामेंट पुणे में आयोजित किया गया।
महिलाओं की डबल्स फाइनल में कौन सी जोड़ी है?
महिलाओं की डबल्स फाइनल में आन्या बिष्ट-एंजेल पुनेरा की जोड़ी है।