क्या कप्तान का आदेश था छक्का लगाते रहना? वैभव सूर्यवंशी ने आयुष म्हात्रे पर कसा तंज
सारांश
Key Takeaways
- वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक
- आयुष म्हात्रे की कप्तानी में टीम का आत्मविश्वास
- अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ
- टीम का एकजुटता और प्रदर्शन
दुबई, 13 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। अंडर-19 एशिया कप में शुक्रवार को आईसीसी एकेडमी, दुबई में भारत और यूएई के बीच हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने 234 रन के विशाल अंतर से जीत दर्ज की। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने शानदार शतक बनाया। मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी के बीच मजेदार बातचीत हुई, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे को हल्के-फुल्के अंदाज में छेड़ा।
आयुष म्हात्रे ने वैभव सूर्यवंशी से पूछा कि यूएई के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी की रणनीति क्या थी। मजाकिया अंदाज में सूर्यवंशी ने कहा कि मुझे आयुष म्हात्रे जैसे बड़े खिलाड़ी के साथ पारी की शुरुआत का अवसर मिला, जिसके लिए मैं भगवान का आभारी हूं। मैंने सोचा कि अगर मैं क्रीज पर थोड़ा सेट हो जाऊं, तो रन अपने आप बनेंगे। यही मेरी कोशिश थी।
आयुष ने कहा कि हम अक्सर सोचते हैं कि टीम का स्कोर 300 या 350 तक ले जाएंगे। तुम्हारा खुद का स्कोर 300 जाने वाला लग रहा था। वैभव ने उत्तर दिया कि मैं कोशिश कर रहा था, लेकिन कप्तान ने कहा था कि छक्के लगाते रहना चाहिए। छक्का लगाने की कोशिश में मैं आउट हो गया। अगर मैं 50 ओवर खेलता, तो 300 से भी ज्यादा रन बनाता।
इसके बाद आयुष ने कहा कि अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ है। उस मैच में दोनों अच्छा प्रदर्शन करेंगे। वैभव ने कहा कि वे पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और जीतेंगे।
यूएई के खिलाफ मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने वैभव सूर्यवंशी के 95 गेंदों पर बनाए 171 रन की मदद से 6 विकेट पर 433 रन बनाए।
434 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई 7 विकेट पर 199 रन ही बना सकी।