क्या केंद्रीय विद्यालय संगठन ने 54वें नेशनल स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन का आयोजन किया?

सारांश
Key Takeaways
- 54वीं नेशनल स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया है।
- 216 बालिकाएं शतरंज में भाग ले रही हैं।
- इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों की खेलों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है।
- प्रतियोगिता पांच दिनों तक चलेगी।
- सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को खुशनुमा बनाया।
गांधीनगर, 15 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित 54वीं नेशनल स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन के अंतर्गत सोमवार को शतरंज (बालिका) की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का शुभारंभ पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नं. 1 में हुआ। इस प्रतियोगिता में देशभर से विभिन्न क्षेत्रीय केंद्रीय विद्यालयों की 216 बालिकाएं अंडर-17 तथा अंडर-19 श्रेणियों में भाग ले रही हैं।
केवीएस अहमदाबाद की असिस्टेंट कमिश्नर मीना जोशी ने कहा, "हम 54वीं केवीएस राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह की मेज़बानी कर रहे हैं। इसमें 25 रीजन से करीब 216 बालिकाएं हिस्सा ले रही हैं। इस इवेंट का उद्देश्य है कि हमारे बच्चे पढ़ाई के साथ खेलों में भी अद्भुत प्रदर्शन करें। हम सभी प्रकार के खेलों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। शतरंज जैसे खेल से बच्चों का मानसिक विकास भी होता है।"
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय टीमों के आगमन के साथ हुआ। इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। ‘दीपशिखा प्रज्वलन’ और ‘हरित स्वागत’ के साथ वातावरण को संस्कारमय और पर्यावरण अनुकूल बनाया गया। विद्यार्थियों की ओर से प्रस्तुत स्वागत गीत ने पूरे माहौल को संगीतमय बना दिया।
केवीएस अहमदाबाद की असिस्टेंट कमिश्नर मीना जोशी ने खेलों के माध्यम से अनुशासन, एकता और मानसिक विकास की आवश्यकता पर जोर दिया। सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने का संकल्प लिया।
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सेक्टर-30 के प्रिंसिपल आलोक तिवारी ने कहा, "केंद्रीय विद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ स्पोर्ट्स एक्टिविटी पर ध्यान केंद्रित करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर देता है। यह प्रतियोगिता पांच दिनों तक चलेगी, जिसमें शतरंज के नौ राउंड होंगे।"
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशिष्ट अतिथि जानी-मानी शतरंज खिलाड़ी अर्पी शाह और ओलंपियाड 2022 में भाग लेने वाली पहली शतरंज खिलाड़ी विश्वा वासनवाला ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
19 वर्षीय विश्वा वासनवाला चेस ओलंपिक में हिस्सा ले चुकी हैं। उन्होंने कहा, "मैं इस समारोह में चीफ गेस्ट के रूप में भाग ले रही हूं। यह खिलाड़ियों को उनके टैलेंट दिखाने के लिए एक शानदार प्लेटफॉर्म है। मैं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देती हूं।"