क्या केएल राहुल ने इंग्लैंड में 1,000 टेस्ट रन बनाकर एक नई उपलब्धि हासिल की?

सारांश
Key Takeaways
- केएल राहुल ने इंग्लैंड में 1,000 टेस्ट रन पूरे किए।
- वह पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।
- राहुल ने इस दौरे पर 4 टेस्ट में 2 शतक और 1 अर्धशतक बनाया है।
- उन्होंने इंग्लैंड में 4 शतक लगाए हैं।
- राहुल की बल्लेबाजी से युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी।
मैनचेस्टर, 23 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय क्रिकेट टीम के प्रसिद्ध खिलाड़ी केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में ओपनर के रूप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। राहुल ने इस सीरीज में अद्भुत फॉर्म दिखाई है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट में उन्होंने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की।
वह इंग्लैंड की ज़मीन पर 1,000 टेस्ट रन बनाने वाले पाँचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
चौथे टेस्ट के पहले सेशन के सातवें ओवर में राहुल ने क्रिस वोक्स की गेंद पर चौका लगाते हुए इंग्लैंड में 1,000 टेस्ट रन पूरे किए।
केएल राहुल से पहले सचिन तेंदुलकर (1,575 रन), राहुल द्रविड़ (1,376 रन), सुनील गावस्कर (1,152 रन) और विराट कोहली (1,096 रन) यह कारनामा कर चुके हैं।
केएल राहुल ने इंग्लैंड का पहला दौरा 2018 में किया था, जिसमें उन्होंने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 299 रन बनाए थे। 2021 में इंग्लैंड के अपने दूसरे दौरे में 4 टेस्ट में उन्होंने 315 रन बनाए थे। उनका वर्तमान दौरा सबसे सफल साबित हो रहा है। इस दौरे पर 4 टेस्ट की सात पारियों में 2 शतक और एक अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 421 रन बनाए हैं। चौथे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 46 रन बनाकर आउट हुए।
राहुल ने इंग्लैंड में 4 शतक लगाए हैं। राहुल द्रविड़ (6 शतक) के बाद इंग्लैंड में सर्वाधिक शतक लगाने वाले वह दूसरे बल्लेबाज हैं।
मैनचेस्टर टेस्ट से पहले केएल राहुल ने 61 टेस्ट में 10 शतक और 18 अर्धशतक लगाते हुए 3,632 रन बनाए हैं।
केएल राहुल हाल के समय में न केवल टेस्ट, बल्कि T20 और वनडे फॉर्मेट में भी शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेलने के बाद आईपीएल में भी उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वह बल्लेबाज के रूप में प्रभावी रहे हैं।
राहुल ने न केवल ओपनर के रूप में, बल्कि विभिन्न पोजिशन पर बैटिंग करते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। इंग्लैंड में उन्हें जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दी गई है, और उन्होंने इसमें सफलता पाई है।