क्या अर्शदीप एशिया कप के पहले ही मैच में अपना नाम एक नए रिकॉर्ड में दर्ज करवा सकते हैं?

सारांश
Key Takeaways
- अर्शदीप सिंह के पास एशिया कप में 100 विकेट का रिकॉर्ड बनाने का मौका है।
- भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ होगा।
- एशिया कप में आठ टीमें हैं।
- अर्शदीप के बाद युजवेंद्र चहल का नाम आता है।
- एशिया कप की स्थापना 1983 में हुई थी।
नई दिल्ली, 9 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। एशिया कप-2025 का आगाज नौ सितंबर को होने वाला है, जिसमें भारत का पहला मुकाबला यूएई के साथ होगा। यह मैच 10 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा, और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के लिए इतिहास रचने का सुनहरा अवसर होगा।
अर्शदीप सिंह ने अब तक अपने टी20 करियर में 63 मैच99 विकेट लिए हैं। यदि अर्शदीप एशिया कप में एक विकेट लेते हैं, तो वह इस फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे।
अर्शदीप के बाद, युजवेंद्र चहल टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले भारतीय हैं, जिन्होंने 80 मुकाबलों में 96 विकेट लिए हैं। हार्दिक पांड्या ने 114 मैचों में 94 विकेट लिए हैं।
अर्शदीप सिंह ने 63 टी20 मुकाबलों के अलावा 9 वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें उनके नाम 14 विकेट हैं।
एशिया कप-2025 का पहला मैच अफगानिस्तान और हॉन्ग-कॉन्ग के बीच होगा।
भारत के सभी मैच एशिया कप-2025 में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। टीम इंडिया 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी, इसके बाद 19 अगस्त को ओमान के साथ ग्रुप-ए का तीसरा मैच खेलेगी।
एशिया कप में कुल आठ टीमें हैं, जिन्हें चार-चार के दो ग्रुप में विभाजित किया गया है। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान हैं, वहीं ग्रुप-बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हॉन्ग-कॉन्ग शामिल हैं। प्रत्येक ग्रुप से दो-दो टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी, जहाँ शीर्ष पर रहने वाली टॉप-2 टीमों के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
एशिया कप की स्थापना 1983 में हुई थी और इसका पहला आयोजन यूएई के शारजाह में हुआ था।
भारतीय टीम ने 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में एशिया कप का खिताब जीता है, और भारत ने 1988 से 1995 के बीच लगातार तीन एशिया कप खिताब अपने नाम किए हैं।