क्या टी20 इतिहास में बांग्लादेश भारत के खिलाफ सिर्फ एक ही मैच जीत सका?

सारांश
Key Takeaways
- भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में 16 मुकाबले जीते हैं।
- बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ केवल एक बार जीत हासिल की है।
- दोनों टीमों के बीच एशिया कप में भारत का वर्चस्व रहा है।
- रोहित शर्मा ने 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ 83 रन बनाये थे।
- आशीष नेहरा ने 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट लिए थे।
नई दिल्ली, 23 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। पाकिस्तान को पराजित करके अपने सुपर-4 अभियान की शानदार शुरुआत करने वाली टीम इंडिया के सामने अब बांग्लादेश की चुनौती होगी। एशिया कप 2025 में बुधवार को दोनों देशों के बीच टूर्नामेंट का 16वां मैच खेला जाना है। आइए, देखते हैं कि टी20 फॉर्मेट में किस देश का पलड़ा भारी है।
भारत और बांग्लादेश के बीच साल 2009 से अब तक कुल 17 टी20 मुकाबले हुए हैं, जिसमें 16 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि सिर्फ 1 मुकाबला बांग्लादेश जीत सका।
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में जून 2009 से मार्च 2018 तक लगातार 8 मैच जीते। बांग्लादेश ने नवंबर 2019 में भारत के खिलाफ पहली बार टी20 मुकाबला अपने नाम किया। उसके बाद से भारत ने इस टीम के खिलाफ लगातार 8 टी20 मुकाबले जीते।
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में अब तक सिर्फ दो ही मैच खेले हैं, जिसमें दोनों मुकाबले टीम इंडिया के नाम रहे।
24 फरवरी 2016 को ढाका में हुए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर 166 रन बनाए। इस मैच में रोहित शर्मा ने 55 गेंदों में 83 रन की पारी खेली।
बांग्लादेशी टीम ने जवाब में निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 121 रन बनाए। भारत की ओर से आशीष नेहरा ने 23 रन3 विकेट लिए। भारत ने 45 रन से यह मैच जीत लिया।
इसके बाद दोनों देश 6 मार्च 2016 को टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में अंतिम बार भिड़े। यह फाइनल मैच था, जिसमें बारिश के कारण 5-5 ओवरों की कटौती की गई।
ढाका के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 15 ओवरों में 5 विकेट खोकर 120 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 13.5 ओवरों में 8 विकेट शेष रहते मुकाबला जीत लिया।