क्या हेड कोच मैकडोनाल्ड ने कोंस्टास के लिए सही दिशा दिखाई?

सारांश
Key Takeaways
- सैम कोंस्टास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खुद को ढालने का प्रयास कर रहे हैं।
- मैकडोनाल्ड ने उन्हें ‘एक छोटा कदम’ कहा।
- कोंस्टास ने चार टेस्ट में १८.२५ की औसत से १४६ रन बनाए हैं।
- तीसरा टेस्ट १२ जुलाई को खेला जाएगा।
- कोंस्टास की अगली चुनौती भारत दौरे पर होगी।
सेंट जॉर्ज, ८ जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के अनुसार, संघर्षरत सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के माहौल में खुद को ढालने की प्रक्रिया में हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उनका खेलना इस दिशा में ‘एक छोटा कदम’ था।
मैकडोनाल्ड का मानना है कि खिलाड़ियों के पास प्रारंभिक घरेलू क्रिकेट और ऑस्ट्रेलिया-ए मैचों के द्वारा एशेज के लिए अपना दावा पेश करने का एक सुनहरा मौका है।
कोंस्टास ने ग्रेनेडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में २५ रन बनाए, जबकि अगली पारी में वह खाता तक नहीं खोल सके। कोंस्टास ने अब तक चार टेस्ट में १८.२५ की औसत से कुल १४६ रन बनाए हैं।
कोंस्टास सबीना पार्क में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट में खेलने के लिए तैयार हैं, जो इस स्थान पर पहला ‘डे-नाइट टेस्ट’ भी है।
मैकडोनाल्ड ने कोंस्टास के प्रारंभिक टेस्ट करियर के बारे में कहा, “चार मैच, आठ इनिंग। शायद किसी के लिए भी जज करना जल्दबाजी होगी। मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में हमेशा आपका स्किल लेवल या आपकी तकनीक ही चुनौतियां नहीं होती। यह उन पलों, दबाव और उन सभी बाहरी चीजों से निपटने की बात है, जो इसके साथ आती हैं। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने आपको माहौल में ढाल लेते हैं।”
मैकडोनाल्ड ने कहा, “पिछले मैच में पहली पारी के साथ यह एक छोटा, लेकिन अहम कदम था। मुझे लगा कि शुरू की करीब २० गेंदों में जिस तरह से उन्होंने खेला, उसमें साफतौर पर सकारात्मकता नजर आई। उनकी मूवमेंट भी पहले से बेहतर थी, जबकि पिछले मैच में ऐसा लग रहा था जैसे वह क्रीज पर फंसे हुए थे। वह न तो ठीक से शॉट खेल पा रहे थे और न ही डिफेंस कर पा रहे थे। उनका खेल या तो बेहद आक्रामक था, या फिर बहुत ही रक्षात्मक।”
उम्मीद है कि सैम कोंस्टास सितंबर के अंत में भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया-ए के चार मुकाबलों में हिस्सा ले सकते हैं। इसके बाद अक्टूबर की शुरुआत में शेफील्ड शील्ड के शुरुआती राउंड के लिए उपलब्ध होंगे, जिसमें एशेज शुरू होने से पहले चार राउंड खेले जाने की संभावना है।
मैकडोनाल्ड ने कहा, “सीजन की शुरुआत में घरेलू क्रिकेट में शानदार अवसर होते हैं। किसी भी टेस्ट सीरीज से पहले हमेशा ऐसा होता है। हमने पिछले साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में देखा कि खिलाड़ियों के पास अपना हाथ आजमाने का मौका था।”
उन्होंने कहा, “सबसे पहली और सबसे महत्वपूर्ण बात, हम इस बात पर फोकस करते हैं कि अभी यहां क्या सही है। हर कोई इस बारे में अटकलें लगा रहा होगा कि टीम में कौन आ सकता है, क्या संभावनाएं हैं, लेकिन हमें विश्वास है कि हमारे पास जो खिलाड़ी हैं, वह काम कर सकते हैं।”
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट १५९ रन से जीता था, जिसके बाद उसने अगले मुकाबले को १३३ रन से जीतकर सीरीज में २-० की अजेय बढ़त बना ली। सीरीज का तीसरा मैच १२ जुलाई से खेला जाएगा।