क्या ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में नियमित ओपनर बनेंगे? स्टीव स्मिथ का उत्तर
सारांश
Key Takeaways
- ट्रेविस हेड का पर्थ टेस्ट में जोरदार प्रदर्शन
- स्टीव स्मिथ का समर्थन
- ऑस्ट्रेलिया को नए सलामी बल्लेबाज की आवश्यकता
- उस्मान ख्वाजा का गिरता प्रदर्शन
- हेड की तैयारी और क्षमता
नई दिल्ली, 22 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार बल्लेबाज ट्रेविस हेड वनडे और टी20 प्रारूप में पारी की शुरुआत करते हैं। जबकि टेस्ट में वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में खेले गए एशेज के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में न केवल उन्होंने पारी की शुरुआत की, बल्कि तूफानी शतक से टीम को जीत दिलाई। हेड की शतकीय पारी के बाद यह चर्चा शुरू हो गई है कि क्या अब टेस्ट में भी हेड को नियमित रूप से पारी की शुरुआत करनी चाहिए। ऑस्ट्रेलियाई के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस सवाल का जवाब दिया है।
पर्थ टेस्ट जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 205 रन की आवश्यकता थी। उस्मान ख्वाजा चोटिल थे। कप्तान स्मिथ ने हेड को पारी की शुरुआत के लिए भेजा, और हेड ने 83 गेंद पर 123 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से जीत दिला दी।
मैच के बाद स्टीव स्मिथ से पूछा गया कि क्या अब हेड को टेस्ट फॉर्मेट में नियमित रूप से पारी की शुरुआत करनी चाहिए?
स्मिथ ने कहा, "पिछले कुछ घंटे बहुत जबरदस्त रहे, हम इसका आनंद ले रहे हैं। हेड की ओपनिंग पर कुछ भी कहना शायद जल्दबाजी होगी, लेकिन हमने जो देखा वह बहुत शानदार था। मुझे खुशी है कि मैं इसे देख सका। हेड ने एशेज की बेहतरीन पारियों में से एक खेली।"
ऑस्ट्रेलिया लंबे समय से टेस्ट फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाजों की असफलता से जूझ रहा है। उस्मान ख्वाजा 38 साल के हो चुके हैं। उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई है। ऐसे में उस ओपनर की तलाश ऑस्ट्रेलिया टीम मैनेजमेंट को है जिसकी उम्र और फॉर्म दोनों उसके पक्ष में हों। हेड उस जगह को भरने के लिए पूरी तरह तैयार और सक्षम हैं। वनडे और टी20 में बतौर ओपनर हेड ऑस्ट्रेलिया को कई यादगार जीत दिला चुके हैं, जिसमें वनडे विश्व कप 2023 भी शामिल है।
उस्मान ख्वाजा ने पहली पारी में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी और केवल 2 रन बना सके थे। पिछले 11 पारियों में ख्वाजा के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही हेड को टेस्ट में पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है।